उत्तराखंड

Weather Alert : गंगा समेत नदियां उफान पर, उत्तराखंड में आज बहुत भारी बारिश का अलर्ट

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड में भारी बारिश के दौर के बीच गंगा नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है. राजधानी के ज़िला प्रशासन ने बताया कि गंगोत्री धाम के पास पहाड़ी इलाकों में बहुत भारी बारिश के चलते गंगा नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को भी उत्तराखंड के कई ज़िलों में बहुत भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं इसलिए पहाड़ी इलाकों में लोग खास तौर पर ज़्यादा सावधान रहें.

देहरादून ज़िला प्रशासन ने बुधवार को बताया कि गंगा नदी के उफनने के साथ ही, ऋषिकेश चीला रोड पर बैस नदी के उफान पर आ जाने से करीब 80 गांवों के साथ संपर्क कटने की खबर समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी की. इससे पहले, भारी बारिश के बाद मसूरी स्थित मशहूर पर्यटक स्थल केम्प्टी फॉल में बहाव बहुत तेज़ देखा गया था. मौसम विभाग राज्य में लगातार भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है और पर्यटकों को भी सावधान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड कांग्रेस की नई टीम ने दिखाया कॉर्डिनेशन, 3 अगस्त को कोर कमेटी की मीटिंग

uttarakhand news, uttarakhand monsoon, weather news, weather forecast, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड मानसून, मौसम समाचार, मौसम भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने ट्विटर पर जारी की इस हफ्ते के लिए उत्तराखंड में मौसम की भविष्यवाणी.

मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे ज़िलों में तूफानी बारिश तक होने की आशंका ज़ाहिर की है. देहरादून व आसपास के इलाकों में भारी बारिश दो दौर में भी हो सकती है. इस दौरान दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को अलर्ट किया गया है और किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत प्रभावित इलाके तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *