उत्तराखंड

गुजरात के जूनागढ़ में भीषण बारिश से सड़कों-गलियों में बाढ़ जैसे हालात

[ad_1]

अहमदाबाद. गुजरात के जूनागढ़ (Junagadh) में भीषण बारिश की वजह से सड़कों और गलियों में बाढ़ जैसे हालात (Flood like Situation) पैदा हो गए हैं. भीषण बारिश और बाढ़ से जूझ रहे गुजरात को अभी राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले 3-4 दिनों तक भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है. राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. राहत कार्य के लिए NDRF और SDRF की टीमों की तैनाती की गई है.

कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद एनडीआरफ की 20 टीमें तैनात की गई है जिस में दो दो टीमें जामनगर और राजकोट में हैं और 5 टीमें भटिंडा से गुजरात पहुंच रही हैं. कोस्टगार्ड की 5 टीमो को राहत बचाव के लिए जामनगर भेजा गया है. सौराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान है. अगले पांच दिनों में सौराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान है, यहां बारिश ने तबाही मचा दी है और बचाव कार्य जारी है. जिसमें सौराष्ट्र को आज (मंगलवार) ऑरेंज और कल रेड अलर्ट दिया गया है.

राजकोट और जामनगर में नदियां उफान पर आ गईं हैं और निचले इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा. इसके चलते विभागों को चेतावनी जारी करनी पड़ी और बचाव एवं राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया. जिला प्रशासन के मुताबिक, जामनगर और राजकोट में लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को की मदद ली गई. नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी जामनगर में प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. इसकी जानकारी उन्होंने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *