उत्तराखंड

भारी बारिश ने रोकी Northern Railway की 25 ट्रेनों की रफ्तार, रूककर चल रहे हैं रेलवे के पहिये

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली (Delhi) में आज सुबह से शुरू हुई भारी बार‍िश (Heavy Rain) की वजह से द‍िल्‍ली ड‍िविजन (Delhi Division) के नई द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन यार्ड में पानी भर जाने की वजह से दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनें प्रभाव‍ित हुई हैं. मध्‍य और पश्‍च‍िम रेलवे और पंजाब व जम्‍मू एवं कश्‍मीर की ओर से जाने वाली ट्रेनें प्रमुख रूप से प्रभाव‍ित हुई हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से नई द‍िल्‍ली यार्ड से पानी न‍िकालने के ल‍िये पांच वाटर पंप भी साइट पर लगाये गये हैं. यह सभी ट्रेनें सुबह 8.05 बजे से ही प्रभ‍ाव‍ित हैं.

नॉर्दन रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक भारी बार‍िश की वजह से पंजाब और जम्‍मू कश्‍मीर रूट की ट्रेनें भी प्रभाव‍ित हुई हैं. द‍िल्‍ली एर‍िया में बारिश की वजह से ट्रेन सेवा प्रभाव‍ित हुई है. यार्ड से पानी न‍िकालने के लि‍ये पांच पंप काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे यार्ड में भरा बार‍िश का पानी, द‍िल्‍ली-राजस्‍थान रूट की ये ट्रेनें हुईं कैंस‍िल

प्रवक्‍ता के मुताबिक जो ट्रेनें बार‍िश का पानी जमा होने की वजह से प्रभावित हुई हैं उनमें 04037 लखनऊ-नई द‍िल्‍ली संपर्क क्रांत‍ि स्‍पेशल, 04027 नई द‍िल्‍ली-लोह‍ियान खास शरबत दा भला स्‍पेशल, 04682 नई द‍िल्‍ली इंटरस‍िटी एक्‍सप्रेस, 02006 कालका-नई द‍िल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, 02033 पटना जनशताब्‍दी स्‍पेशल, 02056 जनशताब्‍दी, 02301 राजधानी स्‍पेशल, 02313 स‍ियालदाह राजधानी, 02014 शताब्‍दी स्‍पेशल, 02420 गोमती स्‍पेशल, 02423 राजधानी स्‍पेशल, 02423 राजधानी स्‍पेशल, 2462 श्रीशक्‍त‍ि स्‍पेशल, 2847 गरीब रथ स्‍पेशल, 04211 इंटरस‍िटी स्‍पेशल, 06527 कर्नाटका स्‍पेशल, 08478 कल‍िंगा उत्‍कल स्‍पेशल, 01078 झेलम स्‍पेशल, 02392 श्रमजीव‍ि स्‍पेशल , 02566 ब‍िहार संपर्क क्रांत‍ि स्‍पेशल, 02058 जनशताब्‍दी स्‍पेशल, 02398 महाबोधी स्‍पेशल, 02420 गोमती स्‍पेशल, 02505 राजधानी स्‍पेशल, 02581 स्‍पेशल फेयर स्‍पेशल, 02617 मंगला लक्ष्‍यद्वीप स्‍पेशल, 02625 केरला स्‍पेशल, 02716 सचखंड स्‍पेशल के अलावा ट्रेन नंबर 02871, 02925, 04003, 04090, 04688, 04406, 04409, 04422, 04436, 04454, 04485 समेत कुल 25 ट्रेनें प्रभाव‍ित हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *