उत्तराखंड

हिजाब विवाद: इस्लामिक देशों के संगठन को भारत की दो टूक- स्वार्थ के लिए हमारे खिलाफ हो रहा दुष्प्रचार

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत में हिजाब को लेकर जारी विवाद (Hijab Controversy) के बीच जेद्दा स्थित इस्लामिक सहयोग संकट ने बयान जारी कर भारत में मुसलमानों पर लगातार हो रहे हमले पर चिंता जताई है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से जरूरी उपाय करने का भी आह्वान किया है. हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर ओआईसी के बयान को भ्रामक और प्रेरित करार दिया है. इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्राल के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि ये स्वार्थ के लिए भारत के लिए खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार है.

भारत ने अपने बयान में कहा, हमने भारत से संबंधित मामलों पर ओआईसी के महासचिव का एक और प्रेरित और भ्रामक बयान देखा है. भारत में मुद्दों पर विचार किया जाता है और हमारे संवैधानिक ढांचे और तंत्र के साथ-साथ लोकतांत्रिक लोकाचार और राजनीति के अनुसार हल किया जाता है.

भारत ने कहा, “ओआईसी सचिवालय की सांप्रदायिक मानसिकता इन वास्तविकताओं की उचित सराहना की अनुमति नहीं देती है. भारत के खिलाफ अपने नापाक प्रचार को आगे बढ़ाने के लिए निहित स्वार्थों के जरिए OIC लगातार प्रयास कर है. नतीजतन,  ये केवल अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है.”

इस्लामिक संगठन ने कही थी ये बात
बता दें आईओसी ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘इस्लामिक सहयोग संगठन का सचिवालय यह मांग करता है कि भारत मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा, उनके हितों का ख्याल रखे. इस्लाम को मानने वाले लोगों की जीवनशैली की रक्षा करे. इसके अलावा हिंसा के लिए उकसाने वाले लोगों और हेट क्राइम करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए.’

इसके साथ ही संगठन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की है कि वह इस विवाद में दखल दे और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास करे.

बता दें कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में हिजाब को लेकर हुए प्रदर्शन और कुछ स्थानों पर हिंसा भंड़कने के बाद राज्य सरकार ने नौ फरवरी को तीन दिन के लिए कक्षाएं बंद कर दी थी जिसे बाद में 16 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था. वहीं इस मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है.

Tags: Hijab controversy, Ministry of External Affairs

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *