उत्तराखंड

Himachal Weather Updates: मनाली में फिर बर्फबारी के आसार, क्रिसमस मनाने उमड़े सैलानी, होटल पैक

[ad_1]

मनाली. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में से एक पर्यटन नगरी मनाली क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए तैयार है. मनाली में होटल संचालकों ने पर्यटकों को लुभाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. मनाली के अधिकतर होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और अभी और आ रही है. वहीं, मनाली और आसपास के इलाकों में बादल छाए हैं. 26 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पर्यटक भी इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न को यादगार मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों सहित मनाली पंहुच रहे हैं. मनाली में पर्यटकों की तादाद में लगातार ईजाफा हेाता जा रहा है और इससे पर्यटन कारोबार से जुडे कारोबारी काफी खुश है. बर्फबारी की संभावनाओं की बीच लगातार टूरिस्ट यहां आ रहा है. वहीं, दिल्ली में कोरोना की बंदिशों के चलते भी टूरिस्ट सेलिब्रेशन के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

क्या कहते हैं होटल संचालक

मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न को लेकर मनाली पूरी तरह से तैयार है. होटलों में पर्यटकों को आर्कषक पैकेज भी दिए जा रहे हैं. काफी संख्या में पर्यटकों ने अभी से कुल्ल मनाली का रूख किया है. मनाली के 70 से 80 प्रतिशत होटलों की एंडवास बुकिंग हो चुकी है. मुकेश ठाकुर ने कहा कि यदि आने वाले दिनों में घाटी मे बर्फबारी होती है तो पर्यटकों की संख्या में और ईजाफा हेागा और पर्यटक बर्फ के दीदार भी कर सकेंगे. मनाली होटलियर एसोसिएशन के द्वारा कोविड के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है और कोविड नियमों की पालना करने के लिए सभी होटल सचलाकों को कहा गया है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में कोविड को लेकर सरकार की जो भी गाईडलाइन जारी की जाएगी उसका पूरा पालन किया जाएगा.

अटल टनल पहली पसंद

मनाली पहुंच रहे टूरिस्ट के लिए अटल टनल पहली पसंद बन गई है. हर कोई यहां जाना चाहता है. घाटी में मौसम खराब और बर्फबारी की आशंओं के बीच टूरिस्ट को लाहौल जाने दिया जा रहा है. लेकिन 26 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट है और इसलिए बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.

आपके शहर से (मनाली)

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश

Tags: Himachal pradesh, Manali tourism, Snowfall news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *