उत्तराखंड

ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक हो सकता है उसका ‘छोटा भाई बीए.2’, जानिए विशेषज्ञों ने क्या दी है चेतावनी

[ad_1]

न्यूयॉर्क. कोरोना के अब तक के सभी वेरिएंट (Corona Variants) में सबसे ज्यादा और तेजी से संक्रमण फैलाने वाला ओमिक्रॉन (Omicron) को माना गया था. लेकिन अब नए अध्ययनों की मानें तो ओमिक्रॉन का ‘छोटा भाई बीए.2’ (Little Brother of Omicron BA.2) उससे कहीं ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इस वक्त सबसे अधिक मामले दुनियाभर में इसी के आ रहे हैं.

यहां बताते चलें कि ओमिक्रॉन (Omicron) को बीए.1 (BA.1) के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, उसके ही अगले स्वरूप को बीए.2 कहा गया है. यह बीए.2 (BA.2) कहां पैदा हुआ, इस बारे में दो मत हैं. एक में बताया जाता है कि यह पहली बार ऑस्ट्रेलिया में उभरा. जबकि दूसरे में कहा जाता है कि इसकी पहचान सबसे पहले भारत में हुई. हालांकि बीए.1 (BA.1) यानी ओमिक्रॉन (Omicron) के बारे में समान रूप से सभी मानते हैं कि वह पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सामने आया. बहरहाल, अभी दुनियाभर कें चिंता का विषय बीए.2 (BA.2) बना हुआ है, क्योंकि यह दुनिया के करीब 50 देशों के लोगों को अपने संक्रमण की चपेट में ले चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, बीए.2 (BA.2) इस वक्त दुनिया के हर 5 में से 1 व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है. यानी लगभग 20% आबादी तक यह अपनी पहुंच बना चुका है.

बड़े की तुलना में छोटा भाई 30% अधिक संक्रामक

जानकारों ने सहजता के लिए बीए.2 (BA.2) को ‘ओमिक्रॉन (BA.1) के छोटे भाई की संज्ञा’ भी दी है. इसके बारे में ब्रिटेन और डेनमार्क में हुए हालिया अध्ययन बताते हैं कि यह बीए.1 की तुलना में 30% अधिक संक्रामक है. यानी यह ओमिक्रॉन से अधिक तेजी से फैल रहा है. इसीलिए इस पर नजर रखने की जरूरत बताई जा रही है. हालांकि बड़ी चिंता या चेतावनी जैसी बात से अभी वैज्ञानिक इंकार कर रहे हैं. कनाडा की सस्कैचवन यूनिवर्सिटी की विषाणु-विज्ञान विशेषज्ञ (Virologist) एंजेला रैसमुसेन कहती हैं, ‘हां, बीए.2 का संक्रमण बढ़ तो तेजी से रहा है. लेकिन लोगों के अस्पताल में भर्ती होने या इससे होने वाली मौतों की दर अभी कम है. इसलिए चिंता की बात अभी नहीं लगती.’  

अस्पताल में भर्ती किए जाने वालों की तादाद अभी 3.6% तक

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *