विधानसभा चुनाव: 5 राज्यों में BJP से ‘वर्चुअल युद्ध’ के लिए कैसी है कांग्रेस की तैयारी
[ad_1]
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के बीच कांग्रेस ने 5 राज्यों में “डिजिटल प्रचार” की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. कांग्रेस जानती है कि डिजिटल प्रचार में बीजेपी बहुत आगे है, लिहाज़ा कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया टीम अब एक्टिव हो गई है. इसके लिए कांग्रेस मुख्यालय और 5 राज्यों में ग्रीन रूम बनाने का फैसला लिया गया है जहां से पार्टी के शीर्ष नेता वर्चुअल संबोधन करेंगे.
चुनाव आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर फिलहाल रैलियों और पदयात्राओं से लेकर नुक्कड़ सभाओं तक पर रोक लगा दी है. कांग्रेस 24 अकबर रोड, सोनिया निवास 10 जनपथ, राहुल गांधी के घर 12 तुगलक लेन और पार्टी के वॉर रूम 15 जीआरजी में ग्रीन रूम बना रही है.
ग्रीन रूम से जनता को संबोधित करेंगे कांग्रेस के शीर्ष नेता
यही नहीं राज्यों की राजधानियों से लेकर मंडल और जिला कार्यालयों में भी ग्रीन रूम तैयार किये जायेंगे, जहां से नेता वर्चुअली जनता से जुड़ सकेंगे. नेताओं के भाषण और डिजिटल प्रचार वीडियो को एलईडी मोबाइल वैन, मोबाइल फोन और प्रोजेक्टर के ज़रिए लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है.
ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने काम शुरू
फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी पार्टी की प्रचार सामग्री और डिजिटल कंटेंट को पुश किया जाएगा. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाषण और कार्यक्रम लाइव भी किए जाएंगे. ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम शुरू हो गया है जो व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के ज़रिए पार्टी से जुड़ेंगे.
अगर 15 जनवरी के बाद भी चुनाव आयोग प्रचार की अनुमति नहीं देता है, तो राहुल गांधी/प्रियंका की वर्चुअल थ्रीD रैलियां करने की भी तैयारी है. चुनावी राज्यों में प्रचार को लोकल टच देने के लिए वहां की लोकभाषा, लोकगीत और परंपरा के मुताबिक कंटेंट तैयार किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly Election, BJP, Congress, Goa Elections, Manipur Elections, Punjab elections, Uttar Pradesh Elections, Uttarakhand elections
[ad_2]
Source link