Monsoon 2021 : दिल्ली-NCR में कितना बरसेंगे मॉनसून के बादल, कबसे होगी तेज बारिश, कितना गिरेगा पारा?
[ad_1]
सवाल : क्या इस बारिश के साथ दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है?
जवाब : जी हां, यह मॉनसून (Monsoon 2021) की पहली बारिश है. इस पहली बरसात के साथ ही दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून वर्षा (Monsoon Rain in Delhi NCR) की शुरुआत हो गई है.
सवाल : कितने दिनों तक दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून के बादल बरसेंगे और बारिश होने का क्रम क्या रहेगा?
जवाब : दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के इलाकों में 15 या 16 जुलाई तक हल्की बारिश रहेगी. यानि बीच-बीच में बारिश की फुहारें पड़ती रहेंगी, लेकिन उसके बाद बंगाल की खाड़ी पर जो लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, वह पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 15 तारीख तक गुजरात पहुंच जाएगा. तब तक निम्न दबाव की रेखा मध्य भारत में रहेगी और इस इलाके में बारिश टुकड़ों में ही होती रहेगी. 15 तारीख के बाद जब वह निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ जाएगा तो वह लो प्रेशर एरिया एक बार फिर दिल्ली की तरफ आएगी यानि गंगा के मैदानी क्षेत्रों की तरफ. इससे यहां बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और 16 जुलाई या उसके बाद से बरसात काफी अच्छी होने की संभावना है.
सवाल : मॉनसून के बादल यहां कब तक बरसेंगे?
जवाब : देखिए, मॉनसून पूरे सितंबर तक रहता है. अभी तक के अनुमान के अनुसार 16 जुलाई या उसके बाद से तेज बारिश होगी. उसके बाद बारिश रूक रूककर होना जारी रहेगी. इस तरह मॉनसून के बादल मौसमी परिस्थितियों के हिसाब से बरसते रहेंगे.
सवाल : पारा कितना तक कम होना और कहां तक जाने की उम्मीद है?
जवाब : अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने की उम्मीद है. पूर्वी हवाएं चलती रहेंगी.
सवाल : जिस तरह से दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून लेट आया है, तो क्या इसका कोई मौसमी असर दिखेगा. जैसे मॉनसून के बादल कम बरसेंगे, सामान्य बारिश होगी या फिर अधिक?
जवाब : अभी तक तो सामान्य बारिश दिख रही है. मॉनसून के लेट आने से फर्क नहीं पड़ता, वह आगे कैसा रहेगा, इससे फर्क पड़ता है. सितंबर तक तो मॉनसून अच्छा दिख रहा है.
[ad_2]
Source link