‘कोतवाल ने कोर्ट में कैसी भीड़ लगा रखी है’- ऑनलाइन सुनवाई में बोलकर भागी वकील, जज ने ढूंढकर मंगवाई माफी
[ad_1]
जब जस्टिस कोतवाल ने वकील की टिप्पणी सुनी तो उन्होंने तुरंत यह पता लगाने को कहा कि यह किसने कहा था. जब तक जज को नाम पता चलता तब जानकारी मिली कि उसी कोर्ट रूम से उनकी जगह कोई दूसरा वकील मौजूद था. जस्टिस कोतवाल ने टिप्पणी करने वाली वकील को पेश होने के लिए कहा. हालांकि उस वक्त मौजूद वकील ने कहा कि वह अपने साथी महिला वकील से कह देंगी कि वह जस्टिस कोतवाल के चेंबर में पेश हों. लेकिन जज ने कहा ‘नहीं जिन्होंने बयान दिया है, वह खुद वर्चुअली मौजूद होंगी. हर कोई यह देखे कि किसने बयान दिया है.’
कानूनी ज्ञान के अलावा आचरण भी सीखिए- जज
थोड़ी देर बाद, जब वकील वर्चुअली सुनवाई में पेश हुईं, तो उन्होंने तुरंत माफी मांगी और कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनका माइक्रोफोन ऑन था. वकील की माफी को मानने से इनकार करते हुए जस्टिस कोतवाल ने उन्हें उनके बयान के लिए फटकार लगाई. जस्टिस कोतवाल ने कहा, ‘मेरे कोर्ट में किसे आने की अनुमति देना है या बुलाना करना मेरा विशेषाधिकार है. कानूनी ज्ञान के अलावा आपको आचरण सीखने की जरूरत है. आपको यह सीखना है कि कोर्ट को कैसे संबोधित करते हैं.’
उन्होंने वकील से अपने सहयोगियों और वरिष्ठों से सीखने और व्यवस्था का सम्मान करने को कहा. जज ने कहा, ‘यदि आप व्यवस्था का सम्मान नहीं करेंगी तो आपको सम्मान नहीं मिलेगा.’ वकील ने फिर माफी मांगी लेकिन जस्टिस कोतवाल ने कहा कि उन्होंने उनकी माफी स्वीकार नहीं की और उन्हें सुनवाई से बर्खास्त कर दिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link