उत्तराखंड

कोरोना महामारी के दौरान असम में मानव तस्करी के मामले बढ़े, NCRB के आंकड़े; NGO की चौंकाने वाली रिपोर्ट

[ad_1]

गुवाहाटी: मार्च 2020 में जब देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से हाहाकर मचा हुआ था. लॉकडाउन (Lockdown) और आवाजाही पर प्रतिबंध लगने के बाद जिंदगी थम सी गई थी. ऐसे वक्त में असम में मानव तस्करी (Human Trafficking)  के मामलों में बढ़ोतरी हुई. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार साल 2020 में असम में मानव तस्करी के 124 मामले सामने आए. पिछले कुछ सालों में राज्य में इस तरह के अपराध में वृद्धि हुई है. जानकारों का कहना है कि महामारी के कारण बेरोजगारी के चलते मानव तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि इस काले कारोबार में शामिल लोग, गरीब व्यक्तियों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं और उन्हें नौकरी का लालच देकर बेच दिया जाता है.

राज्य के कोकराझार जिले के गांव से 15 साल की लड़की मीना राय (बदला हुआ नाम) को शादी का वादा करके बंगाल के सिलगुड़ी इलाके में बेच दिया गया. हालांकि चाइल्ड एक्टिविस्ट और पुलिस की मदद से मीना को रिहा करा लिया गया. जांच में पता चला कि असम के ही रहने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती की और उसे झांसे में लेकर बेच दिया.

मानव तस्करी जैसे अपराधों पर नजर रखने वाले जानकारों का मानना है कि सिर्फ मीना ही नहीं ऐसे कई मानव तस्करी से जुड़े मामले हैं जिनमें गरीब और निर्दोष लोगों को बहला-फुसलाकर बेच दिया जाता है. मार्च 2020 के बाद ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना महामारी के चलते मानव तस्करी जैसे अपराधों में हुई यह वृद्धि चिंता का विषय बन गया है.

बाल तस्करी के मामले ज्यादा बढ़े 

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, साल 2018 में असम में मानव तस्करी के 308 केस दर्ज हुए, जो कि देश में महाराष्ट्र (311) के बाद सबसे ज्यादा थे. वहीं 2019 में यह आंकड़ा 201 रहा और 2020 में मानव तस्करी के 124 मामले मिले. असम के अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश, केरल, झारखंड और राजस्थान में भी मानव तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. कोकराझार स्थित एंटी ट्रैफिकिंग एनजीओ निदान फाउंडेशन के दिगंबर नरजारी ने कहा कि ज्यादातर केसों में बच्चों की तस्करी हुई है और 2020 में भी यह सिलसिला जारी रहा. असम के 4 जिलों कोकराझार,चिरांग, बक्सा और उदलगरी में चाइल्ड ह्यूमन ट्रैफिकिंग के 144 मामले सामने आए. यह सभी जिले बोडोलैंड टेरिटोरियन रीजन में आते हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना पीड़ितों के लिये वरदान बनी बाइक एम्बुलेंस सर्विस, तत्काल पहुंच रही है दवा

एनसीआरबी के अनुसार, 2020 में असम में मानव तस्करी के 124 मामलों में कुल 177 लोगों की तस्करी की गई. इनमें से 157 व्यक्तियों को रिहा करा लिया गया. आंकड़ों से पता चलता है कि इनमें घर का काम
कराने के बहाने 36, मजदूरी के लिए 26 और जबरन शादी के लिए 18 लोगों की तस्करी की गई.

https://www.youtube.com/watch?v=9db9jxaGnKQ

दिगंबर नरजारी ने कहा कि पिछले साल भी बोडोलैंड रीजन के 4 जिलों में बाल तस्करी के 156 केस मिले थे, जो कि राज्य में होने वाली मानव तस्करी का सबसे बड़ा आंकड़ा है. नरजारी का कहना है कि लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में बाहर काम कर रहे लोगों की राज्य में वापसी हुई. इसके अलावा रोजगार के साधन ठप होने और स्कूल बंद होने जैसे कारणों की वजह से मानव और बाल तस्करी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले राज्य में लोग बाहर से आकर महिलाओं और बच्चों को लालच देकर मानव तस्करी की घटना को अंजाम देते थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी बढ़ने की वजह से इन अपराधियों के सब एजेंट नौकरी के बहाने लोगों की मानव तस्करी करने लगे.

Tags: Coronavirus, Human Trafficking Case, Lockdown

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *