Noida में यहां वाहन लेकर जा रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट, जनता ने पुलिस को बताई ये बड़ी बात
[ad_1]
नोएडा. गौतम बुद्ध नगर (Gutam Budh Nagar) ट्रैफिक पुलिस जिले में यातायात माह अभियान चला रही है. इसी के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में वाहनों की चेकिंग चल रही है. यातायात नियमों का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. लेकिन इसी दौरान जिले के निवासियों ने पुलिस (Police), डीएम और आरटीओ (RTO) से बड़ी मांग की है. जोखिम से भरे शहर के कुछ इलाकों और सड़कों को ब्लैक स्पॉट घोषित करने की मांग की है. जनता की इस मांग को उठाते हुए प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन (Progressive Community Foundation) ने सभी संबंधित अफसरों को एक पत्र भेजा है.
वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे ये इलाके
प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन के अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि खासतौर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रोड एक्सीडेंट कम करने के लिए जरूरी है कि कुछ इलाके जो अब खतरनाक साबित हो रहे हैं को ब्लैक स्पॉट घोषित किया जाए. यह वो इलाके हैं जहां कुछ लोग रांग साइड वाहन चलाकर दूसरों के लिए खतरा बनते हैं. ऐसे इलाकों और सड़क में नोएडा ग्रेटर नोएडा में ब्लैक स्पॉट या एक्सीडेंट जॉन को फिर से निर्धारित करने की जरूरत है. अभी भी बहुत सारे एरिया है जहां पर काफी दुर्घटनाएं होती हैं या रॉन्ग साइड ड्राइविंग काफी ज्यादा होती है.
छठ पूजा के लिए नोएडा में 12 जगह बनाए गए हैं घाट, पढ़िए पूरी लिस्ट
ऐसे क्षेत्र को निर्धारित कर के वहां पर साइन बोर्ड, चेतावनी बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि लगाने की जरूरत है ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. इस प्रकार के कुछ एरिया इस तरह है. सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन रोड, सेक्टर 101, 49, हनुमान मूर्ति रोड, विकास मार्ग पर सेक्टर 122, 121 पर बने दो यू टर्न. वहीं ग्रेटर नोएडा में गौर चौक के पास सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास और साईं मंदिर के सामने यू टर्न इत्यादि.
जान ले रहे हैं स्पीड ब्रेकर
अमित गुप्ता का आरोप है कि नोएडा में ज्यादातर सेक्टर में रोड पर स्पीड ब्रेकर सही तरह से नहीं बने हैं, जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई एक्सीडेंट होता रहता है. सोमवार को ही सेक्टर 57 में इसी तरह की एक घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई. बाइक स्पीड ब्रेकर से उछल गई और इसके साथ ही महिला भी उछलकर गिर पड़ी. इससे पिछले हफ्ते एक दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए थे. ट्रैफिक पुलिस अथॉरिटी के साथ मिलकर ऐसे सभी स्पीड ब्रेकर को चिन्हित करके उनको सही करने (आईआरसी के अनुसार) और उन पर साइन बोर्ड लगाने, पेंट करने का काम कर सकती है.
पार्किंग के बोर्ड नहीं तो वाहन भी यहां-वहां खड़े हो रहे
प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन की ओर से भेज गए पत्र के मुताबिक शहर के ज्यादातर चौराहों पर जेबरा क्रॉसिंग स्टॉप लाइन नहीं है. ऐसे सभी चौराहे पर लाइट और जेबरा क्रॉसिंग चौराहों को चिन्हित करने का काम बेहद जरूरी है. शहर में बहुत जगह नो पार्किंग के बोर्ड नहीं लगे हैं जैसे सेक्टर 74, 75, 76, 77 और 78 आदि. ऐसे मार्केट को चिन्हित करके अथॉरिटी के साथ मिलकर नो पार्किंग या पार्किंग के बोर्ड लगाना बेहद जरूरी है.
गौतम बुद्ध नगर में खासकर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस को नो पार्किंग में खड़े गाड़ियों पर कार्रवाई करने के लिए क्रेन की उपलब्धता बढ़ानी चाहिए. इतने बड़े शहर के लिए तीन क्रेन काफी नहीं हैं. शहर में ज्यादातर सेक्टर रोड पर ऑटो रिक्शा इत्यादि के लिए कोई स्टैंड नहीं हैं जिसके कारण वह रोड पर खड़े होते हैं और जाम लगाते हैं. इसके लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link