उत्तराखंड

IIT रुड़की में 90 छात्रों के संक्रमित होने के बाद अब कोर कॉलेज के 35 छात्र चपेट में, हॉस्टल सील

[ad_1]

आईआईटी रुड़की में 90 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब शहर के एक अन्य कोर कॉलेज में 35 छात्र संक्रमित हो गए हैं.

आईआईटी रुड़की में 90 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब शहर के एक अन्य कोर कॉलेज में 35 छात्र संक्रमित हो गए हैं.

कोरोना की दूसरी लहर का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. इस बार संक्रमण की चपेट में अधिकतर युवा आ रहे हैं और बड़े शिक्षण संस्थानों के छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. IIT रुड़की में 90 छात्रों के संक्रमित होने के बाद अब कोर कॉलेज में भी 35 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.


  • Last Updated:
    April 10, 2021, 6:09 PM IST

रुड़की. उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है और हरिद्वार जिले में प्रसिद्ध आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) है. जो इस समय कोरोना का हॉटस्पॉट (Corona Hotspot) बना हुआ है. यहां पर अब तक 90 छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब शहर के एक अन्य कोर कॉलेज में 35 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

हालांकि शुक्रवार का दिन IIT के लिए राहत भरा रहा, क्योंकि जिन हॉस्टलों के छात्रों की कोविड टेस्ट किया गया वो निगेटिव आई है, इसलिए कॉलेज प्रशासन ने भी राहत सांस ली है. लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नही है. वहीं अब हरिद्वार रोड स्थित कोर कॉलेज में पिछले पांच दिनों में 35 छात्र कोरोना की चपेट में चुके हैं और कॉलेज परिसर का एक हॉस्टल को सील भी किया गया है. साथ ही सभी छात्रों को कोर कॉलेज में ही आइसोलेशन किया गया है.

जिस तरीके से अब शिक्षण संस्थानों में कोविड के मामले बढ़ रहा है, छात्रों के साथ अभिभावकों की परेशानियां बढ़ रही हैं. क्योंकि कॉलेजों में बहारी राज्यों कई छात्र रुड़की सहित आसपास के कॉलेजों में पढ़ते है. एएसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि कॉलेज को कोविड के मद्देनजर सभी तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं. वही छात्रों के सम्पर्क में आए अन्य छात्रों की जांच की जा रही है. फिलहाल कॉलेज में स्थिति सामान्य है.

लेकिन अब सबसे बड़ी बात ये है कि जिस तरह से छात्रों में कोरोना के संक्रमण फैल रहा ये चिंता बनी हुई है. साथ ही कॉलेज प्रबंधन की एक बड़ी चुनौती है क्योंकि छात्रों परीक्षाओं कर साथ छात्रों का स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा जो छात्र कालेज के हॉस्टलों में रह रहे है.





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *