भारत में अब कोविड-19 टीकों की दी गई खुराक 52 करोड़ के पार : स्वास्थ्य मंत्रालय
[ad_1]
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministry) ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 रोधी टीकों (anti-Corona vaccine) की कुल खुराक 52 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. भारत को अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 10 करोड़ खुराक का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे. इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन लगे और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे. देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे.
मंत्रालय ने बताया कि फिर छह अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण को पार करने में 20 दिन और लगे थे. नौ अगस्त को यह आंकड़ा 51 करोड़ को पार कर गया. देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीका लगाया गया था और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) का टीकाकरण शुरू किया गया था. कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष से अधिक आयु के अन्य रोगों से ग्रसित लोगों के लिए शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें : जौनपुर: 2 बदमाशों को इनकाउंटर में ढेर करने वाली पुलिस टीम को 1 लाख का पुरस्कार
ये भी पढ़ें : 8 हफ्तों में भरें उपभोक्ता विवाद निवारण आयोगों के खाली पद, सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिए निर्देश
भारत ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया. इसके बाद, सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू कर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बयान जारी कर की भारत की सराहना
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को बताया कि संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में अभी तक कोविड-19 टीके ( Covid-19 vaccine ) की 50 करोड़ से ज्यादा खुराकें लोगों को दी गई हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 48.9 करोड़ खुराक भारत में दी गई है. संगठन से छह अगस्त को जारी बयान के अनुसार, टीके की 61.85 करोड़ खुराक दी गई हैं जिनमें से 14.6 करोड़ लोगों ने दोनों खुराक ली हैं और उनका कोविड टीकाकरण पूरा हो गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link