अनिश्चितताओं, वर्तमान परिस्थितियों में भारत को अपनी तैयारियां पूरी रखनी चाहिए : राजनाथ
[ad_1]
चेन्नई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि वर्तमान समय में ‘‘अनिश्चितताओं और उथल-पुथल’’को देखते हुए भारत को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. वह करीब दो हफ्ते पहले अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद सुरक्षा स्थितियों के संदर्भ में बात कर रहे थे. स्वदेश निर्मित तटरक्षक पोत को राष्ट्र को सौंपने के बाद उन्होंने हिंद महासागर की चुनौतियों का जिक्र किया. इस क्षेत्र में भारत और चीन के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ रही है.
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘दुनिया में हो रहे बदलाव हमारे लिए अकसर चिंता की बात हो जाते हैं. एक देश के रूप में हमें दुनिया के इन अनिश्चित एवं उथल-पुथल वाले माहौल में हमेशा तैयारियां पूरी रखनी चाहिए.’’ अफगानिस्तान में संभावित आतंकवाद के बढ़ने और पाकिस्तान के रास्ते इसके जम्मू-कश्मीर तक पहुंचने की बढ़ती चिंताओं के बीच उनका यह बयान आया है.
सिंह ने कहा, ‘‘दुनिया आज काफी तेजी से बदल रही है. देशों के बीच आर्थिक, राजनीतिक और व्यावसायिक संबंधों में तेजी से बदलाव आ रहे हैं. दूसरे देश से आने वाली अगली खबर के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश इन बदलावों से अछूता नहीं रह सकता. यह हम जैसे देशों पर ज्यादा लागू होता है, हमारे हित हिंद महसागार से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं.’’
हिंद महासागर में चीन की सेना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारतीय नौसेना अपनी उपस्थिति में विस्तार कर रही है. सिंह ने कहा, ‘‘हिंद महासागर क्षेत्र में दुनिया के दो तिहाई से अधिक तेल का परिवहन होता है, एक-तिहाई सामान की ढुलाई होती है और आधा से ज्यादा कंटेनर परिवहन होता है जो दुनिया के हितों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा कि आज की बदलती दुनिया में इस क्षेत्रों में भी निश्चित तौर पर असर होगा. हमें हर वक्त सतर्क रहना होगा.’’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link