उत्तराखंड

डेंगू से आर पार की लड़ाई के मूड में सरकार, 5 साल के अंदर दवाई होगी विकसित

[ad_1]

नई दिल्ली. पिछले दो तीन साल से कोरोना (Corona) को लेकर जो बदहवासी छाई हुई है वह अब तक कम नहीं हुई है. वैक्सीन भी शत प्रतिशत कारगर नहीं है. इसलिए पूरी दुनिया अब भी इसका इलाज ढूंढने में लगी है. दरअसल, कोरोना ने हमारी स्वास्थ्य सेवाओं में कमिओं की नंगी तस्वीर को उजागर कर दिया है. यही कारण है कि दुनिया भर के सरकारें स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को प्राथमिकता में लेने लगी है. हम सब जानते हैं कि देश में डेंगू का कितना प्रकोप रहता है. हर साल हजारों लोगों को डेंगू (Dengue ) की बीमारी होती है. इस बीमारी का भी कोई इलाज नहीं है. अब भारत सरकार डेंगू की बीमारी से निपटने के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गई है. इसके लिए बायोटेक्नोलॉजी विभाग के टीएचएसटीआई (Transitional Health Science and Technology Institute -THSTI) ने डीएनडीआई (Drugs for Neglected Diseases initiative-(DNDi) India Foundation के साथ समझौता किया है. इस समझौते के तहत अगले पांच साल के अंदर डेंगू की प्रभावशाली दवा को विकसित किया जाएगा.

इस योजना के तहत सरकारी संस्था और गैर सरकारी संस्था मिलकर रिसर्च करेंगे और डेंगू के लिए प्रभावकारी, सुरक्षित और सस्ती दवा विकसित करेंगे. इस योजना से परिचित अधिकारी ने यह जानकारी दी है. आंकड़ों के मुताबिक करीब सौ देशों में 39 करोड़ डेंगू संक्रमण के मामले हर साल आते हैं. इनमें से 70 प्रतिशत मामले एशिया में आते हैं. 2021 में भारत में 164,103 डेंगू के मामले आए थे जबकि 2019 में 205, 243 नए मामले आए थे.

अब तक डेंगू का इलाज नहीं
टीएचएसटीआई (THSTI) के कार्यकारी निदेशक प्रमोद कुमार गर्ग ने बताया, डेंगू के लिए अब तक कोई एंटीवायरल दवाई नहीं है. इसमें वैक्सीनन का इस्तेमाल भी सीमित है. हालांकि डेंगू के इलाज के लिए रिसर्च हो रही है लेकिन अब तक हमने इस दिशा में कोई कारगर परिणाम हासिल नहीं कर सके. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम इस दिशा में अपने प्रयासों को बढ़ा दें ताकि लाखों लोगों को इसके दुष्प्रभाव से बचाया जा सके.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *