पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और PGI के डॉक्टर की रिसर्च में दावा- पंजाब में 1 दिन में जली 4,458 जगहों पर पराली
[ad_1]
पंजाब में नहीं थम रहा पराली जलाने का सिलसिला (फाइल फोटो)
चंडीगढ़. पंजाब में पराली जलाने का सिलसिला जारी है. राज्य की पंजाब यूनिवर्सिटी और पीजीआई की इन्वायरमेंट स्वास्थ्य की टीम ने दावा किया है कि सोमवार को राज्य में साढ़े 4,400 से अधिक जगहों पर पराली जलाई गई. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर सुमन मोर और PGI चंडीगढ़ के डॉक्टर रविंद्र खैवाल के आंकड़ों के अनुसार पंजाब-हरियाणा में कल 4,685 जगह पराली जलाई गई. इसमें के पंजाब में 4,458 और हरियाणा में 227 जगह पराली जलाई गई. बताया गया कि अंबाला में पराली जलाने के मामलों में 80% तक गिरावट दर्ज की गई है.
राज्य के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने कहा कि पराली जलाने के खिलाफ उठाये गए सरकार और प्रशासन के कदम हुए सार्थक हुए हैं. उन्होंने एनजीटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस बार 51% कम स्टबल बर्निंग हुई है. धीरेज-धीरे और कम हो जाएगी. अगर 51% कम हुई है तो अगले साल इससे भी कम पराली जलेगी होगी.
एक ट्वीट में खैरवाल ने कहा- आज (सोमवरा को) पंजाब और हरियाणा में 4685 से अधिक जगहों पर पराली जलाई गई. पंजाब में सोमवार को 4,458जगहों पर पराली जली.अगले हफ्ते तक इसका पीक होगा लेकिन वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ ही रहेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link