उत्तराखंड

यूपी के इस शहर में एक महीने में काटे 82 हजार चालान, जानिए सबसे ज्यादा किसके कटे

[ad_1]

नोएडा. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) जिस महीने में यातायात माह मना रही थी, उसी महीने में वाहन चालकों ने नियमों को ताक पर रखा हुआ था. यही वजह है कि सिर्फ नवंबर में ही ट्रैफिक पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में 82 हजार चालान काटे हैं. यह ट्रैफिक पुलिस का एक रिकॉर्ड है. साल 2021 के जनवरी से लेकर अक्टूबर तक किसी भी महीने में ट्रैफिक पुलिस ने इतने चालान नहीं काटे हैं जितने नवंबर में काटे गए हैं. खास बात यह है कि सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट बाइक या स्कूटी चलाते हुए और बिना सीट बेल्ट के कार चलाते हुए काटे गए हैं. गौरतलब रहे नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कई एनजीओ और स्कूल-कॉलेज के साथ मिलकर सड़क पर जागरुकता अभियान भी चलाया गया था.

इस अप्रैल के बाद नवंबर में काटे गए हैं ज्यादा चालान

गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस की मानें तो पुलिस हर रोज ही सड़क पर चेकिंग अभियान चलाती है. चेकिंग के साथ ही वाहन चालकों को जागरुक भी किया जाता है. अगर हर रोज होने वाली चेकिंग के दौरान वाहनों के काटे गए चालान की संख्या की बात करें तो जनवरी में ट्रैफिक पुलिस ने 52 हजार चालान काटे थे.

इसी तरह से मार्च में 56 हजार, अप्रैल में 57 हजार और सितम्बर में 52 हजार वाहनों का चालान ट्रैफिक पुलिस की ओर से काटा गया था. जानकारों की मानें तो इस आंकड़े में वो चालान शामिल नहीं हैं जो आरटीओ दफ्तर के अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान काटे.

पहले डेल्टा, अब ओमिक्रॉन… क्या कोरोना के वैरियंट ग्रेटर नोएडा से निकले हैं? चर्चा में NCR का शहर

21 हजार चालान काटे बिना हेलमेट-सीट बेल्ट के

ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों पर जाएं तो नवंबर में कुल 82 हजार वाहनों के चालान काटे गए हैं. इसमे सबसे  बड़ा नंबर बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट के कार का है. कुल 20912 चालान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के काटे गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 12880 चालान का आंकड़ा नो पार्किंग का है. अक्सर देखा गया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अक्सर कुछ वाहन चालाक रांग साइड चलते हैं.

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने रांग साइड चलने वाले वाहन चालकों 7710 चालान काटे हैं. 2698 चालान रेड लाइट जम्प करने पर काटे गए हैं. बिना लाइसेंस और बीमा के चलने वाले 2375 वाहनों के चालान काटे गए हैं. वहीं 632 चालान बिना प्रदूषण चेक कराए चलने वाले वाहनों के काटे गए हैं.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Greater noida news, Noida news, Traffic Police



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *