भारत ने जुलाई में कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल किया, लेकिन अगस्त के शुरू में 25 करोड़ के टारगेट से चूका: डाटा
[ad_1]
नई दिल्ली. भारत ने जुलाई में 13.5 करोड़ वैक्सीन खुराक के लक्ष्य को हासिल कर लिया है, जैसा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने निर्धारित किया था. जुलाई में प्रतिदिन औसतन 43,41,373 खुराक दिए जाने के साथ कुल 13,45,82,577 खुराक दिए गए, जो कि जून के 11,96,69,381 खुराक के मुकाबले 12.5 प्रतिशत ज्यादा है. केंद्र ने 30 मई को देश को भरोसा दिलाया था कि जून में 11,95,70,000 कोरोना-रोधी वैक्सीन खुराक की आपूर्ति की जाएगी. हालांकि जून में कुल आपूर्ति 11.46 करोड़ खुराक रही जो लक्ष्य से थोड़ा कम थी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हो गया.
जून के महीने में वास्तव में मई की तुलना में 96% की भारी वृद्धि देखी गई क्योंकि इसी महीने से देश के सभी वयस्क व्यक्तियों, या 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार 94.02 करोड़ भारतीयों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. मई में कुल 6,10,57,003 टीके की खुराक दी गई. दूसरे शब्दों में कहें, तो प्रतिदिन औसतन 19,69,580 डोज दिए गए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link