PoK में हुए चुनावों को भारत ने किया खारिज, कहा- अवैध कब्जे को छिपाने की कोशिश में लगा पाकिस्तान
[ad_1]
नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हाल में हुए चुनावों को गैरकानूनी करार दिया है. भारत ने कहा है कि पीओके पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है और किसी तरह का अधिकार नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाग्ची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय क्षेत्र में हुए तथाकथित चुनाव पाकिस्तान का गैरकानूनी कब्जा है. उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान द्वारा अपने अवैध कब्जे और इन क्षेत्रों में उसके द्वारा किए गए बदलावों को छिपाने के प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है.
बाग्ची ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के इस नकली अभ्यास को अस्वीकार करते हुए पाक अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है, साथ ही स्थानीय लोगों ने भी इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की कवायद न तो पाक द्वारा अवैध कब्जे को छिपा सकती है और न ही मानव अधिकारों के उल्लंघन, शोषण और कब्जे वाले क्षेत्रों में लोगों को स्वतंत्रता से वंचित कर सकती.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान का इन भारतीय क्षेत्रों पर कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले सभी भारतीय क्षेत्रों को खाली करने का आह्वान करते हैं.
इसी के साथ भारत ने चीन की सीपीईसी परियोजना को भी खारिज किया. भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सीपीईसी प्रोजेक्ट अवैध तौर पर बनाया जा रहा है. भारत ने कहा कि भारत ने लगातार चीन और पाकिस्तान के इस प्रोजेक्ट का विरोध किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link