उत्तराखंड

उड़ते विमान का इंजन हुआ बंद, आपातलैंडिंग करा भारतीय नौसेना ने बचाई सबकी जान

[ad_1]

नई दिल्ली. उड़ते हुए विमान (aeroplane) के अचानक ही एक इंजन बंद हो जाने के कारण उसकी तुरंत आपातलैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी और इसमें भारतीय नौसेना (indian navy) ने अहम भूमिका निभाते हुए 276 यात्रियों की जान बचा ली. सुरक्षित उतरे यात्रियों ने भारतीय नौसेना की तत्‍काल की गई कार्रवाई की सराहना की है. विमान को सुरक्षित उतारने में जरा भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. बाद में इस विमान के सभी यात्रियों को दूसरे विमान से तेल अवीव भेजा गया. पायलट ने प्रोटोकॉल के तहत सबसे पास के एयरपोर्ट को सूचना दी थी. पायलट ने कारण बताते हुए भारत में इमरजेंसी लैंडिंग करने की अनुमति मांगी थी.

जानकारी के मुताबिक इजरायली विमान बैंकॉक से तेल अवीव जा रहा था, तभी पायलट ने देखा कि ईंधन रिसाव संकेतक यानी फ्यूल लीक इंडिकेटर चालू हो गया है. इस कारण से उसे तुरंत प्रभावित इंजन को बंद कर, आपात लैंडिंग की अनुमति मांगनी पड़ी. विमान तब भारतीय नौसेना द्वारा संचालित हवाई क्षेत्र में था. जब पायलट ने घटनाक्रम बताते हुए मदद मांगी तो नौसेना ने तुरंत जरूरी कार्रवाई करते हुए विमान ईएलएएल-082 की इमरजेंसी लैंडिंग गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर कराई.

ये भी पढ़ें  :  नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर को बताया धोखेबाज और कायर, कहा- वो रोंदू बच्चे बन गए हैं

ये भी पढ़ें  :   DRDO, IAF ने रचा इतिहास, एक हफ्ते के भीतर स्‍मार्ट एंटी-एयरफील्‍ड वेपन का दूसरा टेस्‍ट भी सफल

गोवा एयरपोर्ट के निदेशक गगन मलिक ने बताया कि 1 नवंबर को इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे विमान से तेल अवीव भेजा गया. वहीं, घटना के बारे में नौसेना ने भी बताया कि विमान का बाएं इंजन को बंद करना पड़ा था, और आपात स्थिति घोषित की गई थी. ऐसे में हवाई क्षेत्र में चल रहे उन्‍नयन कार्य को बंद कर दिया गया था. मानक संचालन प्रक्रियाओं को देखते हुए विमान को सुरक्षित रिकवर करने के लिए कार्रवाई की गई. विमान की सुरक्षित लैंडिंग संभव की गई.

जानकारों ने बताया कि तकनीकी समस्‍या, किसी यात्री की तबीयत खराब होने या अन्‍य कारण से यदि विमान को तुरंत उतारने की आवश्‍यकता हो तो पायलट, हवाई क्षेत्र के निकट एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को सूचना देते हैं. यदि विमान को उतार लेने की सुविधा उपलब्‍ध होती है तो अनुमति के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है. ऐसे में एयरपोर्ट का ट्रेफिक, रन वे की स्थिति आदि महत्‍वपूर्ण कारण होते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *