उत्तराखंड

Indian Railways: आंध्र प्रदेश जाने वाली इन ट्रेनों में जोड़े जा रहे हैं अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी ज्यादा सुविधा

[ad_1]

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से सुधरते हालातों के बीच अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. ऐसे में यात्रियों की डिमांड के चलते संचालित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी लगाए जा रहे हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से 2 जोड़ी ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. यह ट्रेनें आंध्र प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान राज्य के प्रमुख शहरों के बीच संचालित होती हैं.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी आने से जोधपुर रूट की इन ट्रेनों में किया जा रहा बदलाव, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, चैक करें पूरी लिस्ट

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार यह दोनों जोड़ी स्पेशल ट्रेनें सिकंदराबाद- हिसार और हैदराबाद-जयपुर के बीच दोनों दिशाओं में संचालित होती हैं. अगले अगस्त माह से इनमें अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे.

इन निम्न ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी के अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं :-

-गाडी संख्या 02789/02790, सिकन्दराबाद-हिसार-सिकन्दराबाद स्पेशल रेलसेवा में सिकन्दराबाद से  03 से 31ंअगस्त तक एवं हिसार से 06 अगस्त से 03 सितंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

-गाडी संख्या 07020/07019, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल में हैदराबाद से 07 से 28 अगस्त तक जयपुर से 10 से 31 अगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *