Indian Railways: जम्मूतवी-काठगोदाम के बीच पटरी पर दौड़ेगी गरीबरथ स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल
[ad_1]
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार तथा 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: नार्दन रेलवे इन राज्यों के लिये फिर चलाने जा रहा है 46 स्पेशल ट्रेनें, चैक करें पूरी लिस्ट
प्रवक्ता के मुताबिक 04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पठानकोट कैण्ट से 01.05 बजे, जलन्धर कैण्ट से 03.05 बजे, लुधियाना से 04.10 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.45 बजे, सहारनपुर से 07.45 बजे, लक्सर से 08.33 बजे, मुरादाबाद से 10.45 बजे, रामपुर से 11.22 बजे, बिलासपुर रोड से 11.48 बजे, रूद्रपुर सिटी से 12.04 बजे, लालकुआं से 12.37 बजे तथा हल्द्वानी से 13.11 बजे छूटकर काठगोदाम 13.35 बजे पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: जयपुर-दिल्ली के बीच चलेगी डबलडेकर स्पेशल ट्रेन, 35 ट्रेनों को भी मिली हरी झंडी, देखें पूरी लिस्ट
वापसी यात्रा में 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को काठगोदाम से 18.20 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 18.37 बजे, लालकुआं से 19.15 बजे, रूद्रपुर सिटी से 19.45 बजे, बिलासपुर रोड से 20.01 बजे, रामपुर से 20.50 बजे, मुरादाबाद से 21.45 बजे, लक्सर से 23.47 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 01.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.34 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02.40 बजे, लुधियाना से 04.35 बजे, जलन्धर कैण्ट से 05.35 बजे तथा पठानकोट कैण्ट से 07.25 बजे छूटकर जम्मूतवी 09.30 बजे पहुंचेगी.
इस गाडी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link