उत्तराखंड

Indian Railways: दिल्ली से यूपी, बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, आनंद व‍िहार से सप्‍ताह में दो द‍िन चलेगी ये ट्रेन

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. कोरोना (Corona) से सुधरने हालातों के बीच अब रेलवे की ओर से ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से पटरी पर दौड़ानें का काम क‍िया जा रहा है. करीब डेढ़ साल बाद अब पूर्वोत्‍तर राज्‍यों की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू की जा रही है.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर 29 अगस्‍त से आनंद व‍िहार से नाहरलागुन (Naharlagun) के बीच सप्‍ताह में दो द‍िन चलने वाली सुपरफास्‍ट ट्रेन चलाने का फैसला क‍िया है. आनंद विहार टर्मिनल-नाहरलागुन-आनंद व‍िहार टर्मिनल के बीच दोनों द‍िशाओं में चलने वाली ट्रेन से यूपी और ब‍िहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुव‍िधा म‍िल सकेगी.

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताबिक आनंद विहार टर्मिनल तथा नाहरलागुन के बीच सप्ताह में 2 दिन सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04076/04075 का संचालन इस प्रकार क‍िया जाएगा:-

ट्रेन संख्या 04076 आनंद विहार टर्मिनल-नाहरलागुन स्पेशल 29 अगस्‍त से आगामी सूचना तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक वीरवार और रविवार को सांय 04.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06.40 बजे नाहरलागुन पहुँचेगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, यूपी, गुजरात और बिहार के लिए चलने वाली वीकली ट्रेनों को अवधि विस्तार, चेक करें डिटेल 

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04075 नाहरलागुन-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 31 अगस्‍त से नाहरलागुन से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को नाहरलागुन से रात्रि 09.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

मार्ग में यह स्‍पेशल ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्युजलपाईगुडी, न्यूकूचबिहार, न्यूबंगोईगांव, रंगिया, उदलगुडी, रंगापाडा तथा हरमूति स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

बताते चलें क‍ि राजधानी एक्सप्रेस की तरह ही एसी कोच वाली सुपरफास्ट नाहरलागुन एक्सप्रेस करीब डेढ़ साल बाद फिर से पटरी पर दौड़ेगी. इस ट्रेन को 29 अगस्त से तेजस एक्सप्रेस के पीछे आनंद विहार से चलाया जाएगा. रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन के संचालन संबंधी आदेश जारी होने के बाद सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को ट्रेन का रिजर्वेशन शुरू करने का भी नोटिफिकेशन दे दिया गया है. जानकारी के मुताबिक नाहरलागुन ट्रेन के कोच बेहद ही शानदार तरीके से तैयार क‍िये गये हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *