उत्तराखंड

Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, फर्रुखाबाद के लिए चलेंगी 2 जोड़ी अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेनें, जानिये कब से होगी शुरूआत?

[ad_1]

नई दिल्ली. रेलवे (Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कानपुर और फर्रुखाबाद के बीच 2 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को 16 और 17 अगस्त से अगले आदेशों तक के लिए संचालित किया जाएगा‌. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 04133 कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल से 16 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन कानपुर सेंट्रल से 13.10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन कानपुर अनवरगंज से 13.22 बजे, रावतपुर से 13.30 बजे, कल्यानपुर से 13.38 बजे, मन्धंना जं. से 13.47 बजे, चैबेपुर से 13.56 बजे, बर्राजपुर से 14.07 बजे, उत्तरीपुरा से 14.17 बजे, धौर सालार से 14.25 बजे, बिल्हौर से 14.33 बजे, बकोठी खास हाल्ट से 14.41 बजे, अरौल मकनपुर से 14.47 बजे, गंगवापुर हाल्ट से 14.53 बजे, मानीमऊ से 15.01 बजे, कन्नौज से 15.15 बजे, कन्नौज सिटी से 15.20 बजे, जलालपुर पनवारा से 15.26 बजे, जसोदा से 15.35 बजे, खुदलापुर से 15.41 बजे, गुरसहायगंज से 15.51 बजे, मलिकपुर से 15.58 बजे, खुदागंज से 16.15 बजे, सिंघीरामपुर से 16.21 बजे, कमालगंज से 16.30 बजे, याकूतगंज 16.38 बजे तथा फतेहगढ़ से 16.53 बजे छूटकर फर्रूखाबाद से 18.15 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Coronavirus Update: फिर 40 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटों में 585 की मौत   

वापसी यात्रा में 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर सेन्ट्रल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन फर्रूखाबाद से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन फतेहगढ़ से 10.17 बजे, याकूतगंज से 10.25 बजे, कमालगंज से 10.33 बजे, सिंघीरामपुर से 10.40 बजे, खुदागंज से 10.46 बजे, मलिकपुर से 10.53 बजे, गुरसहायगंज से 11.01 बजे, खुदलापुर से 11.10 बजे, जसोदा से 11.17 बजे, जलालपुर पनवारा से 11.24 बजे, कन्नौज सिटी से 11.30 बजे, कन्नौज से 11.40 बजे, मानीमऊ से 11.47 बजे, गंगवापुर हाल्ट से 11.55 बजे, अरौल मकनपुर से 12.02 बजे, बकोठी खास हाल्ट से 12.08 बजे, बिल्हौर से 12.16 बजे, धौर सालार से 12.़24 बजे, उत्तरीपुरा से 12.32 बजे, बर्राजपुर से 12.45 बजे, चैबेपुर से 13.00 बजे, मन्धंना जं. से 13.19 बजे, कल्यानपुर से 13.34 बजे, रावतपुर से 13.47 बजे, तथा कानपुर अनवरगंज 14.10 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल 14.25 बजे पहुंचेगी.

इस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन में एस.एल.आर./डी. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 06  कोच सहित कुल 08 कोच लगाये जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, जोधपुर रूट पर 31 अगस्त तक ये ट्रेनें की जा रही आंशिक रूप से रद्द, चैक करें डिटेल 

इसके अलावा 04135 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन कानपुर अनवरगंज से 05.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन रावतपुर से 05.12 बजे, कल्यानपुर से 05.20 बजे, मन्धना जं. से 05.29 बजे, चैबेपुर से 05.38 बजे, बर्राजपुर से 05.49 बजे, उत्तरीपुरा से 05.59 बजे, धौर सालार से 06.07 बजे, बिल्हौर से 06.15 बजे, बकोठी खास हाल्ट से 06.23 बजे, अरौल मकनपुर से 06.29 बजे, गंगवापुर हाल्ट से 06.36 बजे, मानीमऊ से 06.44 बजे, कन्नौज से 07.05 बजे, कन्नौज सिटी से 07.10 बजे, जलालपुर पनवारा से 07.16 बजे, जसोदा से 07.24 बजे, खुदलापुर से 07.30 बजे, गुरसहायगंज से 07.40 बजे, मलिकपुर से 07.47 बजे, खुदागंज से 07.55 बजे, सिंघीरामपुर से 08.01 बजे, कमालगंज से 08.20 बजे, याकूतगंज 08.28 बजे तथा फतेहगढ़ से 08.40 बजे छूटकर फर्रूखाबाद से 09.15 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: तालिबान: अफगानिस्तान में अभी भी 1500 भारतीय मौजूद, दो महीनों में चौथी बार एडवाइजरी जारी 

जबकि 04136 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन फर्रूखाबाद से 20.35 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन फतेहगढ़ से 20.52 बजे, याकूतगंज से 21.00 बजे, कमालगंज से 21.08 बजे, सिंघीरामपुर से 21.15 बजे, खुदागंज से 21.21 बजे, मलिकपुर से 21.29 बजे, गुरसहायगंज से 21.36 बजे, खुदलापुर से 21.46 बजे, जसोदा से 21.52 बजे, जलालपुर पनवारा से 22.00 बजे, कन्नौज सिटी से 22.06 बजे, कन्नौज से 22.16 बजे, मानीमऊ से 22.24 बजे, गंगवापुर हाल्ट से 22.32 बजे, अरौल मकनपुर से 22.38 बजे, बकोठी खास हाल्ट से 22.45 बजे, बिल्हौर से 22.52 बजे, धौर सालार से 23.01 बजे, उत्तरीपुरा से 23.08 बजे, बर्राजपुर से 23.18 बजे, चैबेपुर से 23.29 बजे, मन्धंना जं. से 23.41 बजे, कल्यानपुर से 23.50 बजे तथा दूसरे दिन रावतपुर से 00.10 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 00.50 बजे पहुंचेगी.

इस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन में एस.एल.आर./डी. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 08 कोच लगाये जाएंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *