उत्तराखंड

Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, कोटा रेलवे लाइन पर भरा पानी, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये सभी ट्रेनें, चैक कर लें डिटेल

[ad_1]

ई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Rain) होने की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसके चलते संचालित ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. कई जोन में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर पानी भर जाने की वजह से ट्रेनों को रद्द करने और परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला भी लगातार लिया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से कोटा मंडल (Kota Division) के कोटा- सवाई माधोपुर रेलवे ट्रैक के मध्य पानी भर जाने के कारण जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से संचालित करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: नए रेल मंत्री आने के बाद हुआ बड़ा बदलाव, 7 जोन को म‍िले नए महाप्रबंधक

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक सामान्य मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के मुताबिक ट्रेन संख्या 02956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन जो कि 4 अगस्त को आज जयपुर से मुंबई सेंट्रल के लिए प्रस्थान करेगी. वह अपने परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-चित्तौड़गढ़-कोटा होकर संचालित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: IRCTC लाया शानदार ऑफर, लेह-लद्दाख समेत घूमें 7 खूबसूरत जगह, फ्री में मिलेंगी खास सुविधाएं

प्रवक्ता के मुताबिक ट्रैक के मध्य बारिश का पानी भर जाने की वजह से अन्य ट्रेनों को भी परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है. 3 अगस्त को यात्रा शुरू कर चुकी ट्रेनों को भी आगे परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान)
-गाडी संख्या 09040, बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 03 अगस्त को चल चुकी ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया सवाईमाधोपुर-जयपुर-रतलाम होकर संचालित होगी.

-गाडी संख्या 09042, गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 03 अगस्त को यात्रा शुरू कर चुकी ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया सवाईमाधोपुर-जयपुर-रतलाम होकर संचालित होगी.

-गाडी संख्या 02460, इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 4 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *