उत्तराखंड

Indian railways- रेल टिकट बुक कराने के लिए नहीं जाना होगा दलालों के पास, जानें कैसे बुक कराएं?

[ad_1]

नई दिल्‍ली. रेल मंत्रालय (ministry of railways) ने यात्रियों (passenger) को दलालों (touts) से छुटकारा दिलाने के लिए बड़ा फैसला किया है. खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को नए फैसले से बड़ी राहत मिलेगी. ट्रेनों से सफर करने के लिए लोग पोस्‍ट आफिसों (post offices) से आरक्षित टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे मंत्रालय और सीएससी-एसपीवी ने मिलकर योजना के पायलट प्रोजेक्‍ट की शुरुआत उत्‍तर प्रदेश से की है. धीरे-धीरे प्रदेश 9000 से अधिक पोस्‍ट आफिसों में यह सुविधा उपलब्‍ध होगी, जिससे लोगों को टिकट बुकिंग में सुविधा होगी.

ट्रेनों से रिजर्व श्रेणी में सफर करने के लिए तमाम लोगों को टिकट बुक कराने के लिए दलालों का सहारा लेना पड़ता है. खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की दलालों के पास जाना मजबूरी होती है. क्‍योंकि शहर दूर होते हैं, वहां जाकर रिजर्वेशन सेंटर में टिकट बुक कराना महंगा पड़ेगा और टिकट बुक करने वाले वेंडर प्रति यात्री चार्ज वसूलते हैं, वो भी महंगा होता है. ऐसे लोगों को सुविधा देने के लिए रेलवे मंत्रालय की पीएसयू रेलटेल ने योजना शुरू की है.

उत्‍तर प्रदेश पोस्‍ट एंड टेलीकॉम निदेशक अभिषेक सिंह ने न्‍यूज18  हिन्‍दी से बात करते हुए बताया कि पोस्‍ट आफिसों में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) हैं, जहां पर कई तरह के सरकारी कामों के लिए प्रोसेस किया जाता है. अब इन केन्‍द्रों पर अब ट्रेनों के टिकट भी दिए जाएंगे. उन्‍होंने बताया कि प्रदेश भर में कुल 9147 पोस्‍ट आफिसों के सीएससी में यह सुविधा उपलब्‍ध होगी. टिकट के बदले लोगों से सामान्‍य चार्ज लिया जाएगा, जो अन्‍य सुविधा के बदले लिया जाता है. अभी उत्‍तर प्रदेश के दो जिलों वाराणसी और प्रयागराज से इसकी शुरुआत की गई है, धीरे-धीरे इनकी संख्‍या बढ़ती जाएगी.

पोस्‍ट आफिसों से टिकट के लिए संसाधन आईआरसीटीसी उपलब्‍ध कराएगा. आईआरसीटीसी के अनुसार मौजूदा समय ऑनलाइन टिकट औसतन रोजाना करीब 11 लाख टिकट बुक होते हैं. पोस्‍ट आफिस के सीएससी से टिकट बुकिंग शुरू होने के बाद रोजाना बुक होने वाले टिकटों की संख्‍या में इजाफा होगा.

‘सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीएससी-एसपीवी) के प्रबंध निदेशक डॉ. दिनेश कुमार त्यागी के अनुसार दूरदराज के गांवों में कनेक्टिविटी के अभाव के कारण ग्रामीण भारत में डिजिटल सेवाओं की पहुंच अक्सर बाधित होती है. रेलटेल के वाई-फाई और कियोस्क इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता से सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिल सकेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Train, Train ticket

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *