उत्तराखंड

भारत का निर्यात जुलाई में बढ़कर पहुंचा 22.48 अरब डॉलर, जानें कितना रहा व्यापार घाटा

[ad_1]

नई दिल्ली. देश का निर्यात (Exports) इस महीने एक से 21 जुलाई के बीच 45.13 फीसदी बढ़कर 22.48 अरब डॉलर रहा. रत्न एवं आभूषण, पेट्रोलियम और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से निर्यात बढ़ा है. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के अस्थायी आंकड़े के अनुसार आयात (Imports) भी इस दौरान 64.82 फीसदी बढ़कर 31.77 अरब डॉलर रहा. इससे व्यापार घाटा (Trade Deficit) 9.29 अरब डॉलर रहा.

आंकड़े के अनुसार रत्न और आभूषण, पेट्रोलियम और इंजीनियरिंग निर्यात एक से 21 जुलाई के दौरान क्रमश: 42.45 करोड़ डॉलर, 92.333 करोड़ डॉलर और 55.14 करोड़ डॉलर रहे. पेट्रोलियम, कच्चा तेल और उत्पादों का आयात करीब 77.5 फीसदी बढ़कर 1.16 अरब डॉलर रहा.

ये भी पढ़ें- जब बीच रास्ते में ड्राइवर ने बस रोक किया था परेशान, तभी आया ऐप बेस्ड कैब शुरू करने का ख्याल, आज हैं करोड़ों के मालिक

आलोच्य अवधि में अमेरिका को निर्यात 51 फीसदी बढ़कर 49.324 करोड़ डॉलर, संयुक्त अरब अमीरात को 127 फीसदी बढ़कर 37.336 करोड़ डॉलर और ब्राजील को निर्यात 212 फीसदी बढ़कर 14.45 करोड़ डॉलर रहा.

ये भी पढ़ें- जब खाने के लिए Zomato के सीईओ को लगानी पड़ी थी लंबी लाइन, तभी आया ख्याल और खड़ी की 1 लाख करोड़ की कंपनी

यह लगातार सातवां महीना है जब निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है. इससे पहले, जून में निर्यात 48.34 फीसदी बढ़कर 32.5 अरब डॉलर रहा था. जबकि व्यापार घाटा 9.37 अरब डॉलर था. मंत्रालय पूरे जुलाई माह का अंतिम आंकड़ा अगले महीने जारी करेगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *