ISI के निशाने पर भारत, खुफिया एजेंसी ने जारी किया अलर्ट, त्योहारी मौसम में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला
[ad_1]
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच लोग हर्षोल्लास के साथ त्योहारों को मनाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन इस बीच भारतीय खुफिय एजेंसी (Intelligence Agencies) ने एक बड़ा अलर्ट (Intelligence Alert) जारी किया है. एजेंसी ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) त्योहारों के मौसम (festive season) में भारतीय लोगों की खुशियों के बीच खलल डाल सकती है. अंदेशा जताया जा रहा है कि ISI भारत में बड़ा आतंकी हमला प्लान कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी भारत में त्योहारों के दौरान आईईडी ब्लास्ट ( IEd Blast) के जरिए आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. यह भी कहा जा रहा है कि यह हमला टिफिन बॉक्स में आईईडी रखकर करने की योजना है. खुफिया इनपुट की मानें तो आईएसआई की तरफ से यह हमला किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में कराया जा सकता है जिससे ज्यादा से ज्यादा नुकसान भारत को पहुंचाया जा सके.
यह भी पढ़ें- SHOCKING: आंखों का रुटीन चेकअप कराने गई महिला, रिपोर्ट देखकर पैरों तले जमीन खिसकी
बता दें कि आईएसआई के इस नापाक इरादे का खुलासा भारतीय खुफिया एजेंसी ने 18 सितंबर को किया था. इसी के साथ भारतीय खुफिया विभाग ने पाकिस्तान की तरफ से भारत में अफगान मूल के आतंकियों की घुसपैठ को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के अनुसार आतंकियों को भारत में घुसपैठ करन में पाकिस्तान की आईएसआई खुलकर मदद कर रही है. सूत्रों के मुताबिक उरी सेक्टर के एक पोस्ट में तारों को काटकर आतंकियों को घुसपैठ कराई गई.
गौरतलब है कि पाकिस्तान को भारत की तरक्की और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां अमन शांति उसे रास नहीं आ रही है. इसलिए वह बार बार भारत को अस्थिर करने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन भारत के जाबाज सुरक्षाबल उसके हर के नापाक इरादों को धारशाही कर रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link