India’s Youngest IITian: मिलिए भारत के सबसे कम उम्र के आईआईटियन से, 12 साल की उम्र में किया था कारनामा
[ad_1]
India’s Youngest IITian: बचपन से ही पढाई में तेज़ थे
सत्यम का जन्म 20 जुलाई 1999 को हुआ था. सत्यम जब 6 साल के थे तब उनके पिता सिद्दार्थ नाथ सिंह, जो कि किसान हैं, बच्चों की पढाई के लिए पटना आ गए थे. सत्यम की प्रतिभा देखकर छोटी उम्र में ही उनके अंकल राम पुकार सिंह उन्हें पटना से कोटा ले आए. जहां उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई. सत्यम के परिवार वालों के अनुसार वह बचपन से ही मेहनती और अनुशासित रहे हैं. महज 12 साल की उम्र में IIT प्रवेश परीक्षा पास करके सत्यम देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे. सचिन तेंदुलकर से लेकर ऐश्वर्या रॉय तक देश की कई बड़ी हस्तियां उनकी प्रसंशा कर चुकी हैं.
India’s Youngest IITian: आईआईटी कानपुर से की पढाई
सत्यम ने 2013 में आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया था. जहाँ से उन्होंने इलेक्ट्रिकल ब्रांच में बीटेक और एमटेक की डिग्री प्राप्त की है. आईआईटी कानपुर में पढ़ाई के दौरान ही सत्यम का चयन फ्रांस के समर रिसर्च इन्टर्न में ‘ब्रेन कम्प्यूटर इन्टरफेसेज’ पर शोध के लिए हुआ था. साथ ही फ्रांस के चारपक छात्रवृत्ति और भारत सरकार में ‘ए सर्विस ऑफ दी एम्बेसी’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘टू प्रमोट हायर एजुकेशन इन फ्रांस’ के लिए भी सत्यम का चयन हो चुका है. फिलहाल वह यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास, ऑस्टिन से पीएचडी कर रहे हैं. सत्यम खुद को पॉटरहेड बताते हैं, साथ ही उन्हें सॉकर खेलना भी पसंद है.
यह भी पढ़ें-
CBSE Class 10 Result: आज जारी नहीं होगा 10वीं का परिणाम, बोर्ड ने किया कंफर्म
WB Madhyamik Result 2021 Live Update: 10वीं का परिणाम लाइव हुआ, यहां चेक करें
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link