उत्तराखंड

मुसलमानों को निशाना बनाना ठीक नहीं, धर्मांतरण और ‘लव जिहाद’ में ईसाई आगे- NDA नेता

[ad_1]

तिरुवनंतपुरम. नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के सहयोगी दल भारत धर्म जन सेना के वेल्लापल्ली नतेसन (Vellappally Natesan) ने ईसाइयों को धर्म परिवर्तन और ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के मामले में सबसे आगे बताया है. उन्होंने कहा कि ईसाई सबसे बड़ा समूह है, जो धर्म परिवर्तन में लगा हुआ है, मुसलमान उतने बड़े स्तर पर परिवर्तन नहीं कराते हैं. नतेसन ने केरल में पाला बिशप जोसेफ कल्लारंगट के ‘लव जिहाद’ औऱ ‘नार्कोटिक्स जिहाद’ के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना सही नहीं है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कैथॉलिक पॉदरी रॉय कन्नचिरा ने आरोप आरोप लगाए थे कि हिंदू एझवा पुरुष ईसाई महिलाओं को लालच दे रहे हैं. हिंदू एझावा नेता नतेसन ने कहा, ‘जब एक ईसाई महिला मुस्लिम पक्ष में जाती है, तो अन्य समुदायों की सैकड़ों महिलाएं ईसाइयों से शादी कर रही हैं. इसके बारे में कोई बात क्यों नहीं करता? ईसाई एझावा महिलाओं से शादी कर रहे हैं. ईसाई सबसे बड़ा समूह है, जो देश में धर्म परिवर्तन में जुटा हुआ है. मुस्लिम उस पैमाने पर धर्मांतरण नहीं करते.’

उन्होंने कहा, ‘लव जिहाद में कोई एक ईसाई महिला मुस्लिम समुदाय में जाती है, जबकि, धर्मांतरण में एक पूरा परिवार ईसाई बन जाता है. जब धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर बात करते हैं, तो इस बात में कोई शक नहीं कि ईसाई इसमें सबसे आगे हैं.’ कन्ननचिरा ने शनिवार को आरोप लगाए थे कि हिंदू एझावा युवाओं को कैथॉलिक महिलाओं को प्रेम विवाह में फंसाने के लिए तैयार किया गया है. हालांकि, बाद में उन्होंने इस बयान पर माफी मांगी थी और दावा किया था कि उनका मकसद किसी समुदाय को दुखी करना नहीं था.

बीते हफ्ते ही बिशप कल्लारंगेट ने भी आरोप लगाए थे गैर-मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए ‘लव जिहाद’ और ‘नार्कोटिक जिहाद’ किया जा रहा है. इन दावों ने भी केरल में बड़ी चर्चाएं शुरू हो गई थी. इस मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी प्रतिक्रिया दी थी और प्रभावशाली पदों पर बैठे लोगों को बयान को लेकर सावधान रहने की सलाह दी थी.

उन्होंने कहा था, ‘सीएम विजयन ने कहा कि ‘नार्कोटिक्स का कोई धर्म नहीं होता. इनका रंग असामाजिक होता है.’ उन्होंने कहा, ‘पाला बिशप प्रभावशाली और धार्मिक विद्वान हैं. हम पहली बार नार्कोटिक्स जिहाद जैसी चीज सुन रहे हैं. नशे की परेशानी केवल एक विशेष समुदाय को प्रभावित नहीं करती है, यह पूरे समाज को प्रभावित करती है. हम इसे लेकर चिंतित हैं. हम कानूनी कार्रवाई बढ़ा रहे हैं.’’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *