आंध्र में जगन मोहन रेड्डी का जादू बरकरार, निकाय चुनावों में YSR कांग्रेस की धमाकेदार जीत
[ad_1]
हैदराबाद. आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister Jagan Mohan Reddy) का जादू लगातार बरकरार है. उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Polls) में धमाकेदार जीत दर्ज की है. आखिरी रिपोर्ट आने तक उनकी पार्टी ने मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (MPTCs) पर करीब 90 प्रतिशत जीत हासिल कर ली थी. जबकि जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (ZPTCs) के 99 प्रतिशत सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस को जीत मिल गई है. उम्मीद है कि बाक़ी बची ज्यादातर सीटों पर भी पार्टी को जीत मिलेगी.
बता दें कि 515 ZPTCs और 7,220 MPTCs के लिए 8 अप्रैल को चुनाव हुए थे. चुनाव के नतीजे पहले 10 अप्रैल को घोषित होने वाले थे. लेकिन आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने तेलुगु देशम पार्टी और बीजेपी द्वारा दायर याचिकाओं के आधार पर मतगणना को रोक दिया था. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से आदर्श आचार संहिता नहीं लगाया गया था. पिछले हफ्ते हाई कोर्ट की बेंच ने मतगणना के लिए हरी झंडी दी थी.
ये भी पढ़ें:-
अब तक के नतीजे
रविवार शाम 7.30 बजे तक, वाईएसआर कांग्रेस ने 553 में से 547 ZPTC हासिल किए थे. जिसके परिणाम घोषित किए गए थे. MPTC में और भी हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आए हैं. अब तक घोषित 8083 सीटों में से 7284 सीटें मिली है. सिर्फ एक दशक पहले स्थापित वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य की 75 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में से 74 में जीत हासिल की और हाल ही में हुए चुनावों में सभी 12 नगर निगमों को सुरक्षित किया.
लगातार धमाकेदार जीत
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 175 सीटों में से 151 पर जीत मिली थी. जबकि लोकसभा चुनाव में 25 में से 22 सीटों पर पार्टी को जीत हासिल हुई थी. पार्टी अपने इस शानदार जीत का श्रेय रेड्डी की सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं देती है. साथ ही पार्टी इसके लिए महिलाओं, पिछड़े समुदायों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासों का भी हवाला देती है
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link