JDU नेता बोले- जिन्ना महान स्वतंत्रता सेनानी, बंटवारे के लिए पंडित नेहरू भी जिम्मेदार, बीजेपी बोली- पाकिस्तान जाओ
[ad_1]
पटना. हिन्दुस्तान की सियासत में मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) के गुणगान को लेकर जारी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और ओमप्रकाश राजभर के बाद अब बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता खालिद अनवर (Khalid Anwar) ने भी मोहम्मद अली जिन्ना की शान में कसीदे पढ़ते हुए उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी कहा है.
बिहार विधान परिषद के सदस्य (MLC) और जेडीयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि “जिन्ना एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने देश की आजादी के लिए काफी संघर्ष किया और इस बात पर किसी को शक नहीं होना चाहिए. उन्होंने विभाजन से पाकिस्तान का निर्माण किया, लेकिन इस वजह से उनकी आलोचना नहीं सही नहीं है.”
“जिन्ना के साथ-साथ कांग्रेस भी बंटवारे के लिए जिम्मेदार”
उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के संघर्ष में जिन्ना की भूमिका थी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) की इस पर स्पष्ट राय है. यह एक ऐतिहासिक तथ्य है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए खालिद अनवर ने कहा कि आतंकवाद को अलग-अलग चश्मे से देखने के कारण देश का बंटवारा हुआ है और जिन्ना के साथ-साथ कांग्रेस भी देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार है. खालिद अनवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने देश के विभाजन को आगे बढ़ाया.
आजमगढ़ में बोले अमित शाह- सपा का JAM यानी जिन्ना-आजम और मुख्तार, अब माफिया-मुक्त है यूपी
“नेहरू पीएम बनना चाहते थे, इसलिए देश का बंटवारा होने दिया”
JDU नेता खालिद अनवर ने कहा कि “आतंकवाद को कोई रंग नहीं होता. न भगवा न हरा, लेकिन यह सब कांग्रेस की मानसिकता है जिसकी वजह से देश का विभाजन हुआ था. भारत के विभाजन में जितनी भूमिका मोहम्मद अली जिन्ना की थी, उतनी ही कांग्रेस की थी. अगर जवाहर लाल नेहरू चाहते तो देश का बंटवारा होने से रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वे प्रधानमंत्री बनना चाहते थे.” बिहार में जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन सरकार है ऐसे में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता खालिद अनवर के जिन्ना को लेकर बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
“जिन्ना का गुणगान करने वाले जाएं पाकिस्तान”
बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री बने सम्राट चौधरी ने कहा कि आजकल, अगर कोई जिन्ना की तारीफ कर रहा है तो पाकिस्तान के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. यदि कोई व्यक्ति सोचता है कि जिन्ना ने कुछ नहीं किया है, तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए, वहां उनका स्वागत होगा. भारत में रहने के लिए, प्रत्येक व्यक्ति को भारत माता और महात्मा गांधी की जय बोलनी होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link