JDU पोस्टर विवादः वशिष्ठ नारायण ने दी सफाई, कहा- कोई गुटबाजी नहीं है, ऐसे मामलों को गंभीरता से क्या लेना
[ad_1]
पटना. जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं है. ये बात किसी से छुपी भी नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदलने के बाद अब गुटबाजी का माहौल भी साफ दिखाई दे रहा है. लल्लन सिंह और आरसीपी सिंह के दो खेमे बंटते दिख रहे हैं ओर आपने सामने भी हैं. वहीं रविवार को हए पोस्टर विवाद ने इस मामले को और तूल दे दी. जिसके बाद अब पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सफाई देते भी नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह. सिंह ने दावा किया कि किसी तरह की गुटबाजी नहीं है, न कोई तनाव है और ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
वशिष्ठ नारायण ने कहा कि ऐसे एक दो मामले होते रहते हैं इनको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. पार्टी के लाखों कार्यकर्ता हैं यदि किसी ने एक पोस्टर लगा भी दिया तो उससे कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले दोबारा पार्टी में नहीं होंगे.
अनुशासन प्रिय हैं लल्लन
वशिष्ठ नारायण ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह अनुशासन प्रिय नेता हैं. उनके इस पद पर रहने से पार्टी में अनुशासन रहेगा और कार्यकर्ताओं में भी संतोष है. उन्होंने इसके साथ ही एक बार फिर गुटबाजी पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. गुटबाजी का पार्टी में कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि लल्लन सिंह स्पष्टवादी नेता हैं और ऐसा कुछ हो ही नहीं सकता है. उन्होंने किसी भी तरह का विवाद होने से इनकार कर दिया.
आरसीपी सिंह ने रखा था प्रस्ताव
वशिष्ठ नारायण ने कहा कि आरसीपी सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए खुद लल्लन सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा था. ऐसे में कोई विवाद या गुटबाजी तो है नहीं. साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जेडीयू में किसी भी ढंग का विवाद या फिर गुटबाजी चलने वाली नहीं है. अपनी बात पर ही उन्होंने कहा कि कभी-कभी कुछ लोग किसी से व्यक्तिगत रूप से किसी से प्रभावित हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वो पार्टी से अलग हैं. लल्लन सिंह पार्टी को संगठित और मजबूत करेंगे. मैं छात्र जीवन से उनको जानता हूं. समता पार्टी के निर्माण और उसे आगे बढ़ाने में सिंह ने नीतीश कुमार का साथ जबरदस्त तरीके से दिया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link