उत्तराखंड

Indian Railways: कोहरे का असर, झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट…

[ad_1]

रांची. सर्दी आने के साथ ही झारखंड की ट्रेनों के कैंसिल (Train Cancel) होने का सिलसिला शुरू हो गया है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. मौसम विभाग (Met Department) के अनुसार दो से चार दिसंबर के बीच राजधानी रांची (Ranchi) सहित झारखंड के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. बारिश के बाद सर्दी और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके साथ ही वातावरण में कोहरा (Fog) भी दृश्यता को प्रभावित करेगा. इस वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने के अलावा कुछ और ट्रेनों के संचालन में भी फेरबदल किया है. रेलवे के मुताबिक 12365/12366 पटना-रांची-पटना एक्सप्रेस दिसंबर, जनवरी और फरवरी में प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी. अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मौसम की स्थिति के आधार पर हम अपने अधिकार क्षेत्र में और ट्रेनों को रद्द कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि वो कोहरे और अन्य मौसम की स्थिति के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए आईएमडी कार्यालयों के लगातार संपर्क में हैं.’

रद्द होने वाली ट्रेनें

22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्स: 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस: 7 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द
18103 टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्स: 29 नवंबर से 28 फरवरी तक रद्द
18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द
13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक हर गुरुवार को रद्द
13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस: 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक हर शनिवार को रद्द
12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस: 30 नवंबर से 26 फरवरी तक रद्द
12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 28 फरवरी रद्द
12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए कहा है कि इस बार झारखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है. रांची और आसपास के इलाकों में कोहरे और धुंध का असर भी देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में प्रदेश में और भी सर्दी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही प्रदूषण बढ़ने के साथ ही धुंध की समस्या भी बढ़ने की आशंका बताई जा रही है.

आपके शहर से (रांची)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: India Met Department, Indian Railways, Jharkhand news, Trains Canceled



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *