उत्तराखंड

Jharkhand: नक्सलियों के हमले में बाल-बाल बचे BJP के पूर्व विधायक, 2 सुरक्षाकर्मी मारे गये

[ad_1]

चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के मनोहरपुर के बीजेपी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (Former BJP MLA Gurucharan Nayak) पर भाकपा माओवादी के नक्सलियों (Naxal Attack) के हथियारबंद दस्ते ने हमला बोल दिया. इस हमले में वो बाल-बाल बच गए. लेकिन विधायक के दस्ते में तैनात सुरक्षाकर्मी की नक्सलियों ने चाकू से गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा ने बताया कि दो बॉडीगार्ड की लाश बरामद कर ली गई है जबकि तीसरा बॉडीगार्ड बचकर भाग निकलने में सफल रहा.

इस नक्सली हमले में गुरुचरण नायक ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे और सुरक्षित सोनुवा थाना पहुंच गए. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुचरण नायक गोइलकेरा थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट स्कूल झीलरुवां में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने गए थे. लेकिन शाम के लगभग सवा छह बजे नक्सलियों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. नक्सलियों ने बीजेपी नेता गुरुचरण नायक के तीनों सुरक्षागार्ड के हथियार भी लूट लिए.

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने घटना के बारे में बताया कि ग्राम विकास समिति झीलरुवां द्वारा हाई स्कूल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में वो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. कार्यक्रम के समापन के बाद वो लौटने की तैयारी कर रहे थे कि तभी उन्होंने देखा कि 15 से 20 की संख्या में आए नक्सलियों ने उनके वाहन के पास खड़े तीनों अंगरक्षकों को घेर कर उन पर हमला कर दिया है. हमलावरों द्वारा तीनों सुरक्षाकर्मियों को जमीन पर पटक दिया गया था.

इनमें से शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. जबकि उनका तीसरा बॉडीगार्ड राम टुडू नक्सलियों से संघर्ष करता रहा और घायल होने के बावजूद किसी तरह वहां से निकल भागा.

आपके शहर से (रांची)

Tags: Chaibasa news, Crime News, Jharkhand news, Naxal attack

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *