आदमखोर गुलदार को मारने के लिए जिम कॉर्बेट ने इस पेड़ पर बिताई थीं 6 रातें!
[ad_1]

जिम कॉर्बेट म्यूजियम के बाहर यह आम का पेड़ है.
मशहूर शिकारी जिम कॉर्बेट ने 2 मई, 1925 को आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया था.
रुद्रप्रयाग के गुलाबराय में प्रसिद्ध शिकारी जिम कॉर्बेट की याद में बनाए गए संग्रहालय का काम पूरा हो चुका है और अब इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर गुलाबराय में वन व पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर लगभग 92 लाख रुपये की लागत से जिम कार्बेट संग्रहालय बनाया गया है. जिम कॉर्बेट की स्मृति के साथ ही पर्यटन को नया आयाम देने के अलावा नई पीढ़ी को प्रकृति व पर्यावरण के करीब लाने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है.
जिम कॉर्बेट म्यूजियम गुलाबराय में आम के उसी पेड़ के करीब है, जिस पर मचान बांधकर जिम कॉर्बेट ने आदमखोर गुलदार के इंतजार में 6 रातें बिताई थीं. उस तेंदुए ने 125 लोगों को अपना निवाला बनाया था. जिम कॉर्बेट ने 2 मई, 1925 को आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया था.
बता दें कि साल 1918 से 1925 तक रुद्रप्रयाग और गौचर के ऊपरी तरफ के गांवों से लेकर कर्णप्रयाग तक आदमखोर गुलदार की जबरदस्त दहशत थी और लोग इसके भय से लोग घरों में दुबके रहते थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link