उत्तराखंड

J&K News: श्रीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकवादी मॉड्यूल का हुआ भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

[ad_1]

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने बृहस्पिवार को श्रीनगर (Srinagar) शहर में आतंकी मॉड्यूल (Terrorist module) का भंडाफोड़ करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया . पुलिस ने इसकी जानकारी दी . पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले महीने शहर के सफाकदल इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले की जांच के दौरान बरजुल्ला इलाके में पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि का पता चला.

उन्होंने कहा कि दो संदिग्धों को बरजुल्ला से पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान पुलवामा जिले के रहने वाले सुहैल कादिर खांडे और सुहैल मुश्ताक वाजा के रूप में हुई है. उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और पिस्तौल के 30 कातूस मौके से बरामद किये गये हैं . प्रवक्ता ने कहा कि दोनों लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठनों से संबद्ध हैं .

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों से पूछताछ करने पर, शहर में उनके ठिकाने से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. बरामदगी में दो पिस्तौल, छह पिस्तौल मैगजीन, 69 कारतूस और पिस्तौल का दो साइलेंसर शामिल हैं.’’

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने उनके दो सहयोगियों – बासित बिलाल मकाया और नायकू इमाद नासर के नामों का खुलासा किया . ये दोनों उनके साथ ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों ने बताया कि वे सऊदी अरब स्थित आसिफ मकबूल डार और पाकिस्तान स्थित सजाद गुल के निर्देश पर काम कर रहे थे. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सऊदी अरब और पाकिस्तान के दोनों संचालक ओवर ग्राउंड वर्करों के नेटवर्क के जरिये हथियार और पैसा मुहैया करा रहे थे, जिनकी पहचान की जा रही है.’’

Tags: Jammu kashmir, Kashmir news, Srinagar

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *