Jubbal Kotkhai Bypoll Result: चेतन बरागटा सबसे आगे, BJP के नीलम को मिले महज 465 वोट
[ad_1]
हिमाचल उपचुनाव में भाजपा पिछड़ी.
Jubbal Kotkhai Elections: जुब्बल-कोटखाई सीट पर 70 हजार के करीब मतदाता हैं. 30 अक्तूबर को यहां पर मतदान होगा और 2 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. इस सीट पर पहली बार भाजपा (BJP) को 2007 में जीत मिली थी. इससे पहले, यहां कई दशकों तक कांग्रेस (Congress) का कब्जा रहा था. वीरभद्र सिंह को 1991 में इस सीट से राम लाल ठाकुर (Ram Lal Thakur) ने हराया था. वह यहां से कई मर्तबा जीते थे. अब उनके पोते रोहित ठाकुर चुनावी मैदान में हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला जिले में जुब्बल कोटखाई सीट (Jubbal Kotkhai Assembly seat results) पर भाजपा (Bjp) को शुरुआती रुझानों में ही बड़ा झटका लगा है. यहां से भाजपा की प्रत्याशी नीलम सरैइक को उम्मीदों के मुताबिक वोट नहीं मिले हैं. यहां से आजाद चेतन बरागटा और कांग्रेस के रोहित ठाकुर में टक्कर चल रही है. यहां से रोहित ठाकुर करीब 1000 से वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा की नीलम सरैइक को केवल 465 वोट अब तक मिले हैं. वहीं, चेतन बरागटा को 6375, वहीं, कांग्रेस के रोहित ठाकुर को 5486 मत मिले हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link