Kalyan Singh: यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह का 89 साल की उम्र में निधन, लम्बे समय से थे बीमार
[ad_1]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन हो गया है. उनका लंबे समये से इलाज चल रहा था. 89 साल की उम्र में कल्याण सिंह ने एसजीपीजीआई में आखिरी सांस ली. वे दो बार यूपी के सीएम रहे और राजस्थान के राज्यपाल भी रहे हैं. संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) द्वारा शनिवार रात जारी बयान में बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्हें चार जुलाई को गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था. लंबी बीमारी और शरीर के अंगो के धीरे-धीरे काम नहीं करने के कारण शनिवार रात उनका निधन हो गया.
कल्याण सिंह के निधन की खबर मिलते ही भाजपा समेत तमात राजनीतिक दलों में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
यूपी के विकास में अमिट योगदान : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के सांस्कृतिक उत्थान में योगदान के लिए आने वाली पीढ़ियां हमेशा कल्याण सिंह की आभारी रहेंगी. मैं उनके निधन से मैं निशब्द हूं. कल्याण सिंह…राजनेता, वरिष्ठ प्रशासक, जमीनी नेता और बहुत अच्छे इंसान। उत्तर प्रदेश के विकास में वह अमिट छाप छोड़ गए हैं.
कल्याण सिंह की छत्रछाया में हुआ बीजेपी का विस्तारः शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह एक ऐसे ‘‘विराट वटवृक्ष’’ थे जिनकी छाया में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संगठन पनपा और उसका विस्तार हुआ. शाह ने कहा कि कल्याण सिंह के निधन से पार्टी में ऐसी रिक्तता आई है जिसे लंबे समय तक भर पाना संभव नहीं है. शाह ने कहा कि कल्याण सिंह राष्ट्र, धर्म व जनता को समर्पित ऐसे विराट व आदर्शपूर्ण शख्सियत थे, जिनके निधन से देश व समस्त भाजपा परिवार शोकाकुल है. उन्होंने कहा, ‘‘यह देश व आने वाली पीढ़ियां उनके वृहद योगदान के लिए सदैव ऋणी रहेंगी.’’
योगी ने घोषित किया 3 दिन का राजकीय शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उन्होंने प्रदेश में 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा ”हम सबके लिए दुखद समाचार है, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह जी हमारे बीच नही रहें. विगत दो माह से कल्याण सिंह जी अस्वस्थ थे, आज रात सवा नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनका जनता के साथ अद्भुत जुड़ाव था. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कल्याण सिंह का जनमानस से अद्भुत जुड़ाव था. मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने दृढ़तापूर्वक साफ़-सुथरी राजनीति को प्रश्रय दिया व शासन-व्यवस्था से अपराधियों-भ्रष्टाचारियों को बाहर किया। उन्होंने पदों की गरिमा बढ़ाई। उनके निधन से हुई क्षति अपूरणीय है, मेरी हार्दिक शोक संवेदनाएं!’’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link