हिमाचल का 27 वर्षीय फौजी जवान कमल कश्मीर में शहीद, 3 माह बाद होनी थी शादी
[ad_1]
जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास माइन ब्लास्ट हुआ है. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान 27 वर्षीय कमल वैद्य, भोरंज उपमंडल के ग्राम पंचायत लगमनवी के गांव घुमारवी के रूप में हुई है. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि फोन के जरिये सूचना मिली है और जानकारी जुटाई जा रही है.
अप्रैल में छुट्टी काटकर लौटा था कमल
जानकारी मिली है कि कमल डोगरा रेजिमेंट का जवान था. अप्रैल में छुट्टी काट कर नौकरी ज्वाइन की थी. वहीं, 27 वर्षीय जवान की अक्तूबर माह में शादी तय थी. घर पर विवाह की तैयारियां चल रही थीं. कमल अपने पीछे माता-पिता, बड़ा भाई और दो बहनों को छोड़ गए. मामले की सूचना मिलने के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link