उत्तराखंड

MP: बड़वानी से केंद्र और शिवरजा पर जमकर बरसे कमलनाथ, बोले- पीएम और सीएम दोनों अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं

[ad_1]

नई दिल्ली: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बड़वानी ( Barwani Rally) में आयोजित रैली को संबोधित किया और केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के हितों के लिए पूरा संघर्ष कर रही है और हर मोर्चे पर डटी हुई है.

कांग्रेस पार्टी ने आज बड़वानी में आदिवासी अधिकार जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. आदिवासी दिवस के अवकाश को समाप्त किए जाने और आदिवासी वर्ग के अधिकारों के हनन के खिलाफ कांग्रेसी पार्टी की रैली में 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए.

पीएम और सीएम पर साधा निशाना

कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की स्थिति बहुत विकट हो गई है. शिवराज सिंह चौहान ने हर महीने एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, मैं आपसे पूछता हूं कि ये रोजगार कहां हैं, नौकरियां कहां हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों ही एक्टिंग करने में बहुत आगे हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी कि वे मुंबई चले जाएं और वहां जाकर सलमान खान की तरह एक्टिंग करें. ऐसा करने से वे अभिनय के क्षेत्र में प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे! उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासी समाज की स्थिति लगातार गिरती जा रही है लेकिन शिवराज सिंह चौहान की आंखें खुली होने के बावजूद वह कुछ देखते नहीं और कान खुले होने के बावजूद वह कुछ सुनते नहीं, वह तो सिर्फ मुंह चलाना जानते हैं.

जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो करेगी हिसाब

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश प्रदेश की पूरी जनता और आदिवासी समुदाय शिवराज सिंह चौहान सरकार की उपेक्षा को देख रहा है. उन्होंने कहा की हजारों लोगों को रैली में आने से प्रशासन ने रोक दिया है. यह आदिवासियों के स्वाभिमान से खिलवाड़ है और लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है. सभा स्थल पर लोगों को आने से रोके जाने पर उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपनी जेब में भारतीय जनता पार्टी का बिल्ला डालकर काम कर रहे हैं उनकी पूरी मॉनिटरिंग कांग्रेस पार्टी कर रही है. 2023 में जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो इन अधिकारियों से जनता पूरा हिसाब लेगी.

मूंछें ही आदिवासी समुदाय का सम्मान है

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का युवा बहुत जागरूक है. आज की जनता बहुत जागरूक है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उन्हें भाषणों का ज्ञान देना बंद करें क्योंकि जनता खुद बहुत ज्ञानी है. आदिवासी समुदाय के स्वाभिमान का आव्हान करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज से 20-25 साल पहले आदिवासी समाज मजदूरी और रोजगार के अधिकार के लिए लड़ाई करता था, लेकिन आज की नौजवान आदिवासी पीढ़ी को रोजगार और अधिकार के साथ ही अपने स्वाभिमान के लिए भी संघर्ष करना होगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी युवाओं को अब अपनी मूंछों पर ध्यान देना चाहिए, उनकी मूंछें ही आदिवासी समुदाय का सम्मान है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना में शिवराज चौहान सरकार पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ मृत्यु के आंकड़े छुपाने का काम करती रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से कम से कम ढाई लाख लोगों की मौत हुई है और बड़वानी में ही बहुत से लोगों की जान गई है. लेकिन लोगों को मुआवजा ना देना पड़े इसके लिए सरकार कोरोना के मामले छिपाने का काम करती रही है.

सौदेबाजी से बनी है शिवराज सरकार

उन्होंने कहा कि ने कहा कि यह शिवराज सरकार सौदेबाजी से बनी सरकार है. वे चाहते तो सौदेबाजी करके अपनी सरकार बचा लेते, लेकिन सौदेबाजी की सरकार चलाना कांग्रेस की आदत नहीं है. हम सत्य और सिद्धांतों के साथ अडिग रहते हैं. श्री कमलनाथ ने कहा कि जनता यह सच्चाई जानती है कि किस तरह से खरीद फरोख्त करके सरकार बनाई गई है. इसलिए 2023 में जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे तो जनता एक बार फिर सच्चाई के साथ खड़ी होगी और कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत में सत्ता में लेकर आएगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *