Kangra News: बाजार गई महिला का शव घर से 100 मीटर दूर सड़क किनारे मिला
[ad_1]
ब्रजेश्वर साकी
रानीताल (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के तहत पुलिस चौकी रानीताल की पंचायत भंगवार के गांव सुक्का बाग मे शुक्रवार सुबह एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. महिला भंगवार निवासी संतोष कुमारी (54) पत्नी जयचंद बीती रात 7 बजे के करीब घर से कुछ सामान लेने बाजार गई थी, पर वापस नहीं लौटी कुछ देर इंतजार करने के बाद घर वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
शुक्रवार सुबह उसका दुपट्टा सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला, जब पास जाकर देखा गया तो सड़क किनारे ही उस महिला का शव पड़ा हुआ था. जिस जगह यह शव बरामद हुआ वह जगह उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही थी. इसकी सूचना तुरंत रानीताल चौकी में दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची वह घटना की छानबीन शुरू कर दी.
महिला के परिवार में कौन-कौन
हरिपुर थाना से एसएचओ सुशील कुमार व डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुँच कर घटना का जायज़ा लिया. उक्त महिला के दो बेटे और एक बेटी है, जिनमें से एक बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी है तथा दूसरा धर्मशाला के एक निजी होटल में कार्यरत है. बेटी की शादी हो चुकी है. डीएसपी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस द्वारा एक्सीडेंटल केस का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link