Kanwar Yatra: हरिद्वार में कांवड़ जल देने के लिए की गई ये खास व्यवस्था, जानिए डिटेल
[ad_1]
DIG नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित है. इसलिए लगातार कोआर्डिनेशन बैठक में सभी राज्यों से कहा गया है कि कांवड़िये उत्तराखंड में प्रवेश ना करें. अगर कोई कांवड़िया हरिद्वार में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. कोई भी कांवडिया सड़क पर दिखाई दिया तो उसे रोक कर बस या दूसरे माध्यम से वापस भेज दिया जाएगा. जनपदों द्वारा विशेष रूप से हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौडी गढवाल कांवड इन्फोर्समेन्ट टीम का गठन किया गया है. जो प्रतिबन्धित कांवड मेले के दौरान पेट्रोलिंग करते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखेंगे.
ट्रेनों से आने वाले कांवडियाें को रोकने के लिए ट्रेनों को जनपद हरिद्वार से पहले पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर रोककर उतारा जाएगा और उन्हें वहीं से शटल बसों के माध्यम से वापस किया जाएगा, हालांकि इस दौरान अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने पर रोका नही जाएगा, इसके लिए पुलिस ने साफ निर्देश दिए हैं. इस तरह के किसी भी व्यक्ति को रोका न जाए, वहीं कांवड से संबंधित सामग्री बेचा जाना भी प्रतिबंधित किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link