उत्तराखंड

खुर्शीद ने कांग्रेस नेताओं से कहा: आपस में लड़ेंगे तो BJP- RSS से कैसे लड़ेंगे

[ad_1]

नयी दिल्ली.  कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (salman khurshid) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी नेताओं को पहले आरएसएस (RSS) और भाजपा (BJP) से लड़ना चाहिए और फिर अपने मतभेदों को दूर करना चाहिए. उन्होंने यह टिप्पणी कांग्रेस के कुछ नेताओं की ओर से संगठन में व्यापक बदलाव की मांग से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में की है. खुर्शीद ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘जब समय आएगा तो हम बता देंगे हमारा अध्यक्ष कौन हैं. फिलहाल सोनिया जी हमारी अध्यक्ष हैं और अगर कोई कोई बदलाव होगा तो आपको बताया जाएगा.’’

सलमान खुर्शीद ने यह भी कहा कि कांग्रेस को आरएसएस और भाजपा से लड़ना है. खुर्शीद ने कहा, ‘‘अगर हम आपस में ही लड़ते रहेंगे तो फिर आरएसएस और भाजपा से कैसे लड़ेंगे. पहले आरएसएस और भाजपा से लड़िये और फिर अपने मतभेदों को को दूर करिये.’’ खुर्शीद ने कहा कि आदर्श और उत्‍तम स्थिति तब आ सकेगी जब भारतीय जनता पार्टी सत्‍ता में नहीं होगी. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एकमात्र ध्येय भाजपा को सत्ता से हटाना है.

ये भी पढ़ें :  तालिबान से संबंध पर भारत ‘Wait & Watch’ पॉलिसी अपनाएगा भारत, विदेश मंत्रालय ने बताई बड़ी चुनौती

ये भी पढ़ें :  मुझे विश्वास है कि युवा पीढ़ी के प्रयासों से 2047 का भारत हर तरह के भेदभाव से मुक्त होगा : कोविंद

कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि सब जानते हैं कि पार्टी किसके नेतृत्व में आगे बढ़ रही है? 2022 के चुनाव में उप्र में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर उन्‍होंने कहा कि इसका निर्णय पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा करेंगी.  लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव कांग्रेस गंभीरता के साथ लड़ेगी. हम चुनाव जीतकर दिखाएंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को कांग्रेस ने उत्‍तर प्रदेश में होने वाले चुनावों में अहम जिम्‍मेदारी दी है. उन्‍हें कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष का पद मिला है. वे अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और हर वर्ग के लोगों से सुझाव ले रहे हैं. इसी क्रम में 29 अगस्त को वे गोरखपुर क्लब जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के मुख्‍य नगर कानपुर, मेरठ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात हो चुकी है. अब प्रदेश की खास विधानसभा गोरखपुर में कार्यकर्ता सम्‍मेलन होगा. इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों से भेंट और चर्चा की जाएगी. लोगों से मिले सुझावों के आधार पर कांग्रेस पार्टी का एजेंडा तय होगा. इन्‍हीं सुझावों के आधार पर चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *