उत्तराखंड

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में महाभारत के श्लोक का संदर्भ देकर आयकरदाताओं को क्या बताया है, जानिए..

[ad_1]

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने बजट-2022 के अपने भाषण के दौरान महाभारत के एक श्लोक का संदर्भ दिया. आयकर (Income Tax) की दरों में राहत का विषय आते ही उन्होंने कहा, ‘अपने प्राचीन ग्रंथों से ज्ञान एवं मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए हमने प्रगति के पथ पर चलना जारी रखा है. इनमें कहा गया है कि राजा को किसी भी प्रकार की ढिलाई न करते हुए और धर्म के अनुरूप करों का संग्रहण करना चाहिए. साथ ही, राज धर्म के अनुसार शासन करके लोगों के योगक्षेम (कल्याण) के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करनी चाहिए.’

सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने इस संदर्भ के साथ यह भी बताया कि यह उन्होंने महाभारत के शांति-पर्व (Shanti Parv, Mahabharat) के 72वें अध्याय के 11वें श्लोक का जिक्र किया है. हालांकि उन्होंने समय बचाने के मकसद से श्लोक पढ़ा नहीं. लेकिन यह जरूर जोड़ा कि सरकार के ‘इन बजट प्रस्तावों का उद्देश्य स्थिर और जानी-पहचानी कर-व्यवस्था (Tax-System) की हमारी घोषित नीति पर कायम रहना है. साथ ही अधिक ऐसे सुधारों को लाना है जो एक विश्वसनीय कर-व्यवस्था स्थापित करने की हमारी संकल्पना को आगे बढ़ा सकें.’ उन्होंने कहा कि कर-व्यवस्था जो सुधाार उन्होंने प्रस्तावित किए हैं वे ‘प्रणाली को और सरल बनाएंगे. करदाताओं को स्वैच्छिक अनुपालन के लिए प्रोत्सहित करेंगे. साथ ही मुकदमेबाजी को कम करेंगे.’

यह है, वह श्लोक जिसका वित्त मंत्री ने संदर्भ दिया 

महाभारत के शांति-पर्व के 72वें अध्याय का 11वां श्लोक कुछ इस तरह है..

दापयित्वाकरंधर्म्यंराष्ट्रंनित्यंयथाविधि।
अशेषान्कल्पयेद्राजायोगक्षेमानतन्द्रितः॥11॥

इसे भी पढ़िए : Union Budget 2022 LIVE: PM मोदी टैक्स बढ़ाने के पक्ष में नहीं थे- बजट के बाद बोलीं वित्तमंत्री

इसके जरिए संदेश क्या देना चाहा वित्त मंत्री ने 

श्लोक का अर्थ खुद वित्त मंत्री (Finance Minister) बता चुकी हैं, जिसका शुरुआत में ही जिक्र किया गया है. उन्होंने इसके जरिए जो संदेश दिया, उसका जरूर यहां उल्लेख किया जा सकता है. तो संदेश यह था कि जो वर्ग जितना कर दे सकता, उससे उतना लिया जाना न्यायसंगत है. यानि मध्यवर्ग को जितनी राहत मिल रही है और जितनी छूट उसे मिली हुई है, वह भी सरकार की नजर में अभी के लिए उचित है. और इसके लिए वित्त मंत्री (Finance Minister) ने बजट भाषण (Budget Speech) में करदाताओं (Taxpayers) का आभार भी जताया, ‘मैं इस अवसर पर देश के सभी करदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं जिन्होंने अत्यधिक सहयोग दिया है. और जरूरत की इस घड़ी में अपने साथी नागरिकों की सहायता करके सरकार के हाथों को मजबूत किया.’

Tags: Budget, Finance minister Nirmala Sitharaman, Hindi news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *