उत्तराखंड

कोविड-19: भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की कहानी… आंकड़ों की जुबानी

[ad_1]

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी टीकाकरण महाअभियान में 31 अगस्त, 2021 तक भारत ने 65 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए. यह अमेरिका की कुल आबादी का दोगुना है. यानी भारत ने अकेले अब तक दो अमेरिका के बराबर वैक्सीन डोज लगाए हैं. पिछले एक हफ्ते में भारत ने हर रोज 74.09 लाख वैक्सीन डोज लगाए हैं. वैक्सीन डोज को लेकर चीन जो दावा कर रहा है, उस पर दुनिया में कोई भी यकीन करने को तैयार नहीं है. ऐसे में दुनिया में आज कोई भी देश इतनी तेजी से हर रोज वैक्सीन नहीं लगा रहा है, जितनी भारत लगा रहा है.

हर दिन सबसे अधिक वैक्सीन लगाने के मामले में आज भारत पहले नंबर पर है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है, लेकिन यह भारत के 74.09 लाख हर दिन वैक्सीन लगाने के मुकाबले एक चौथाई से भी कम यानी हर रोज 17.04 लाख वैक्सीन डोज लगा रहा है. इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कितनी तेजी से अपनी पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

पश्चिम बंगाल: कोविड वैक्सीनेशन केंद्र पर धक्का-मुक्की के बाद भगदड़, 25 घायल

वैक्सीन लगाने में विश्व में भारत सबसे आगे
भारत ने सबसे कम समय 114 दिनों में 17 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज लगाए. यह एक विश्व रिकॉर्ड है. इतने डोज देने में अमेरिका को लगे 115 दिन और चीन ने लगाए 119 दिन. 27 अगस्त को भारत ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए. यह खुद में एक विश्व रिकॉर्ड है. दुनिया के किसी भी देश ने एक दिन में इतने वैक्सीन नहीं लगाए, जो कि न्यूजीलैंड की कुल आबादी को एक ही दिन में दो बार वैक्सीन लगाने से भी ज्यादा है. भारत ने अपने इस रिकॉर्ड को 5 दिनों के अंदर ही तोड़ दिया. 31 अगस्त को शाम 6 बजे तक कोरोना वैक्सीन के 1.09 करोड़ से अधिक डोज लगाए गए.

कोविड-19: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसलिए की हिमाचल प्रदेश की तारीफ

वैक्सीनेशन का स्ट्राइक रेट इजरायल से बेहतर
पूरी दुनिया में इजरायल के वैक्सीनेशन अभियान की बहुत तारीफ होती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की गति का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि इजरायल में वैक्सीन लेने की पात्रता रखने वाली कुल आबादी के बराबर लोगों को वैक्सीन डोज लगाने का काम भारत दोपहर तीन बजे तक ही कर लेता है. पूरे दिन में तो इजरायल की कुल आबादी के बराबर या उससे अधिक लोगों को भारत में वैक्सीन लग रही है.

यूपी का टीकाकरण अभियान ही पाकिस्तान से बहुत आगे
उत्तर प्रदेश ने 31 अगस्त तक 7.20 करोड़ वैक्सीन लगाए हैं. उत्तर प्रदेश की ये सफलता देखकर, तो बस पाकिस्तान का हाल ध्यान में आता है. पाकिस्तान ने अब तक जितने वैक्सीन डोज लगाए हैं, उसके मुकाबले अगर आप पूरे भारत की बात छोड़ भी दें, तो सिर्फ उत्तर प्रदेश ने करीब-करीब डेढ़ गुना लोगों को वैक्सीन लगा दिए हैं. पाकिस्तान ने अब तक 5.33 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन लगाए हैं. पाकिस्तान हर दिन 4.05 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा रहा है. 27 अगस्त, 2021 को उत्तर प्रदेश ने इसके 8 गुना लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाया. 27 अगस्त को 31.39 लाख लोगों को उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन डोज लगाए गए थे.

दैनिक टीकाकरण के लिहाज से भारत में दस से अधिक राज्य ऐसे हैं जो आज पाकिस्तान, जर्मनी, तुर्की, ब्रिटेन, फ्रांस, मैक्सिको, रूस, इटली, स्पेन, ईरान, मोरक्को और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में एक दिन में जितने वैक्सीन डोज लगा रहे हैं, उससे कहीं अधिक वैक्सीन डोज लगा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत लोगों को पहला डोज लग गया है. भारत के कुल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से कम से कम आठ ऐसे हैं, जहां की 75 प्रतिशत से अधिक आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *