उत्तराखंड

दिल्ली: तिहाड़ समेत सभी जेलों पर कोविड की मार, 43 कर्मचारी और 46 कैदी पॉजिटिव, बढ़ी पाबंदियां

[ad_1]

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली में कोविड-19 (Covid-19) और ओमिक्रॉन के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. यही नहीं, इस महामारी की चपेट में 750 से ज्‍यादा डॉक्‍टर्स और 300 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी आ चुके हैं. वहीं, दिल्‍ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) समेत अन्‍य पर भी कोरोना की मार देखने को मिल रही है. अब तक 46 कैदी और 43 जेल कर्मचारी और अधिकारी कोविड-19 की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन सभी कैदियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. तिहाड़ जेल में अधिकारियों ने तुरन्त प्रभाव से आने वाले कैदियों को आइसोलेशन में रखा है, तो वहीं बुजुर्ग कैदियों पर भी नजर रखी जा रही है.

यही नहीं, कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि मामलों के बढ़ने से पहले स्थिति को संभाला जा सके. वहीं, डीजी तिहाड़ ने बताया कि सभी नए कैदियों को क्‍वारंटाइन किया गया है, ताकि अगर वो पॉजिटिव हों तो दूसरे कैदियों को उनसे सुरक्षित रखा जा सके. सभी नए कैदियों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है. कोविड लक्षण दिखने वाले सभी कैदियों का आइसोलेशन किया जा रहा है.

आईसीएमआर की गाइडलाइंस के पालन समेत हो रहा ये काम
वहीं, आईसीएमआर गाइडलाइंस के अनुसार आरएटी परीक्षण द्वारा कोविड-19 के लिए कैदियों का परीक्षण हो रहा है. पॉजिटिव पाए गए कैदियों या कर्मचारियों के मामले में उनके सम्पर्क देखे जाएंगे कि वो कितनों के सम्पर्क में आए. जेलों में प्रवेश करने से पहले कैदियों, कर्मचारियों, मेडिकल कर्मचारियों, सफाई कर्मियों सहित सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, जहां तक ​​संभव हो स्टाफ और कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की जा रही है. सभी कर्मचारियों और कैदियों को मास्क उपलब्ध कराए गए हैं, तो बुजुर्ग कैदियों के बैरक की खास देखभाल की जा रही है. इसके अलावा कोविड के लिए कर्मचारियों और कैदियों की शिक्षा और जागरूकता पर ध्यान दिया जा रहा है.

24 घंटे जेल के अंदर डॉक्टरों की मौजूदगी
कोविड से पीड़ित कर्मचारियों के लिए कल्याण समितियां बनाई गई हैं. प्रत्येक जेल में ज्यादातर मेडिकल आइसोलेशन सेल में बंदियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस दौरान दो जेल अस्पताल बनाए गए हैं, इनमें से एक तिहाड़ जेल में जेल नंबर 3 और दूसरा मंडोली जेल नंबर 13 में होगा. दोनों को कोविड स्वास्थ्य केंद्र के रूप में रखा गया है, सभी 16 जेलों के अंदर डिस्पेंसरी को कोविड केयर के रूप में बनाया गया है. इसके अलावा सेंट्रल जेल अस्पताल में हाल ही में एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जो कि जल्‍दी चालू हो जाएगा.

दिल्‍ली की तिहाड़ जेल पर कोरोना की मार
जेल प्रशासन के मुताबिक, 9 जनवरी 2022 तक 46 कैदी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें से 29 तिहाड़ जेल तो 17 मंडोली जेल से हैं. वहीं, जेल के 43 कर्मचारी और अधिकारी कोविड की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 25 तिहाड़, 12 रोहिणी और 6 मंडोली जेल के लोग हैं.

Tags: Coronavirus cases in delhi, Covid-19 Case, Omicron variant, Tihar jail

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *