देश में कोविड वैक्सीनेशन 123 करोड़ के पार, राज्यों के पास अब भी 18.53 करोड़ डोज: केंद्र
[ad_1]
Corona Vaccination in India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 वैक्सीन के अब तक कुल 123 करोड़ उपलब्ध कराए गए. विभिन्न राज्यों में अब भी वैक्सीन के 18.53 करोड़ मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया है. केंद्र ने कहा कि भविष्य में वैक्सीन की उपलब्धता और बेहतर सप्लाई की योजना पर काम जारी है.
देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचाव के लिए वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) अभियान जारी है. अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) के निःशुल्क 123 करोड़ डोज उपलब्ध कराए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार राज्यों में 18.53 करोड़ वैक्सीन की खुराक मौजूद है जिन्हें इस्तेमाल नहीं किया गया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि वह पूरे देश में कोरोना के टीकाकरण के अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो, वैक्सीनेशन अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है. जिसमें वैक्सीन की अधिक संख्या और उपलब्धता है, साथ ही बेहतर प्लानिंग के जरिए वैक्सीन सप्लाई जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मदद कर रही है और उन्हें मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है.
कोविड-19 टीकाकरण के नए चरण में केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं से 75% वैक्सीन खरीदेगा और इन्हें सभी राज्यों में निःशुल्क सप्लाई किया जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link