उत्तराखंड

UK TET 2021: टीईटी के लिए आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि आज, जानें कितने बजे तक

[ad_1]

नई दिल्ली. UK TET 2021: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. वहीं आवेदन फीस जमा करन की अंतिम तिथि आज है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन फीस नहीं जमा किया है. वह उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com के जरिए आज यानी 4 अक्टूबर 2021 रात 12 बजे से पहले तक जमा कर सकते हैं.

बता दें कि पहले आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 थी, जिसे 4 दिनों के लिए बढ़ाकर 4 अक्टूबर 2021 कर दिया गया था. टीईटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी.अभी परिषद  की ओर से परीक्षा तिथि नहीं घोषित की गई है.

UK TET 2021: यह मांगी गई थी शैक्षणिक योग्यता
प्राइमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास बीईबीएड, डीएलएड या डीएड  की भी डिग्री होनी चाहिए. वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का स्नातक पास के साथ बीटीसी या डीएलएड होना चाहिए.

यह भी पढ़ें –
SSB Recruitment 2021: SSB में बिना परीक्षा नौकरी का मौका, वेतन 80000 तक
Railway Jobs: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, इस दिन से करें आवेदन

UK TET 2021: आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए दोनों पेपर के लिए 1000 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को दोनों पेपर के लिए 500 रुपए आवेदन फीस देना होगा.

यहां देखें नोटिफिकेशन 

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *