उत्तराखंड

चेन्नई के चिड़ियाघर में कोरोना सैम्पल लेने के दौरान शेर और मादा तेंदुए की मौत

[ad_1]

चेन्नई. तमिलनाडु के अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान में कोविड-19 की जांच के लिए नमूने लेने के दौरान तंग पिंजरे में एक मादा तेंदुए और एक शेर की मौत हो गई. चिड़िया घर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि 18 वर्षीय मादा तेंदुए का नाम जया था और उसकी मौत जाहिर तौर पर सांस लेने में परेशानी के चलते हुई. उन्होंने बताया कि पांच वर्षीय शेर का नाम विष्णु था और उसकी मौत भोजन-नलिका में परेशानी की वजह से हुई.

पशुओं की मौत सोमवार को तब हुई जब पशु चिकित्सक उनके नमूने ले रहे थे. दरअसल, चिड़ियाघर के करीब 70 कर्मियों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं और वे पृथक-वास में हैं.

श्रीलंका में खाने की चीजों की किल्लत, भुखमरी का शिकार हो रही जनता, बच्चों से रखवा रहे रोजा

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कर्मचारी पहले से ही पृथक-वास में हैं और हमें शक था कि पशु भी संक्रमित हो सकते हैं तो हमने उनके नमूने लेकर जांच करने का फैसला किया.”

अधिकारी के मुताबिक, “जानवरों को भी इंसानों जैसे स्वास्थ्य संबंधी मसले होते हैं. पिछले साल कविता (23) नाम की शेरनी की मौत संदिग्ध रूप से कोरोना वायरस से हुई थी. वह कैंसर से पीड़ित थी.”

Tags: Chennai, Coronavirus, Coronavirus latest news, Coronavirus news, Tamil nadu

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *